Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 13, 2025, 23:03 IST

भारतीय सिनेमा की कई हीरोइनें बिना शादी के प्रेग्नेंट हुई हैं और बाद में उन्होंने अपने पार्टनर से शादी की है, चाहे वो आलिया भट्ट हों या फिर नेहा धूपिया. लेकिन एक अभिनेत्री बिना शादी के प्रेंग्नेंसी को लेकर काफी…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • नीना गुप्ता क्रिकेटर संग रिश्ते को अब भी विवादों में रहती हैं
  • अभिनेत्री और विवियन की अफेयर हमेशा के लिए यादों में रहता है
  • दोनों के बीच प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि नीना प्रेग्नेंट हो गईं

नई दिल्लीः नीना गुप्ता एक सशक्त अभिनेत्री और एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया है, खासकर जब वो मसाबा की बिन ब्याही मां बनने वाली थीं और उसके बाद एक सिंगल मदर के रूप में. दिग्गज अभिनेत्री ने एक बार खुलासा किया था कि कैसे उनके एक दोस्त ने उन्हें एक समलैंगिक यानी गे से शादी करने की सलाह दी थी, जब वो अपनी बेटी को जन्म देने वाली थीं. बधाई हो अभिनेत्री को बिना शादी के प्रेग्नेंट होने के कारण कई तरह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसने उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी गहरा असर पड़ा था. वो खुद को और अपनी बेटी का भरण-पोषण करने के लिए संघर्ष करती रहीं. नीना गुप्ता ने अक्सर उन कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की है, जिनसे उन्हें सिंगल पेरेंट के साथ करियर को बैलेंस करने में गुजरना पड़ा.

1980 के दशक में क्रिकेटर संग रिश्ता
गौरतलब है कि नीना और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स 1980 के दशक के अंत में रिलेशनशिप में थे. चूंकि वो पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए नीना को मसाबा को अकेले ही पालना पड़ा और वो अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए सहमत नहीं हुए. जूम के अनुसार, नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो में एक बगैर शादी के प्रेग्नेंट विमन के रूप में अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. वहां, उन्होंने खुलासा किया कि उनके दोस्त सुजॉय मित्रा ने उन्हें एक समलैंगिक व्यवसायी से शादी करने की सलाह दी थी. वो कह सकती थी कि मसाबा उसका बच्चा है, लेकिन वो उसके या उसके बच्चे के जीवन में शामिल नहीं होगा. अभिनेत्री ने याद किया, ‘मैंने उनकी बातों पर हंस दिया क्योंकि मुझे विवाद से बचने के लिए शादी करना सही नहीं लगा. मुझे पता था कि मुझे बहुत मुश्किल सवालों के जवाब देने होंगे.’

अभिनेत्री ने लिया सूझ-बूझ से काम
उन्होंने कहा, ‘एक सार्वजनिक हस्ती होने का मतलब था कि हमारा जीवन, मेरा और मेरे बच्चे का, हमेशा अटकलों के लिए खुला रहेगा. लेकिन मैंने खुद से कहा कि जब मैं उस पुल को पार करूंगी, तब तक मैं उस पुल को पार करूंगी. तब तक, मैं जब तक हो सके ढीले कपड़ों के पीछे छिपूंगी.’

फिल्म निर्देशक ने भी किया एक्ट्रेस को प्रपोज
नीना गुप्ता ने यह भी साझा किया कि फिल्म निर्माता सतीश कौशिक ने उनसे शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने यह कहकर उन्हें आश्वस्त किया कि यदि बच्चा गहरे रंग का पैदा होता है, तो वो दावा कर सकती है कि वो पिता है और वे शादी कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि किसी को कुछ भी संदेह नहीं होगा. उनकी बेटी भी एक सेल्फमेड पब्लिक फिगर है और अपने लेबल, हाउस ऑफ मसाबा के साथ एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर है. उन्होंने अभिनय में भी कदम रखा है; उनकी नई उपस्थिति अक्षय कुमार की केसरी 2 में है. काम के मोर्चे पर, नीना गुप्ता को आखिरी बार आचारी बा में देखा गया था, जिसका प्रीमियर इस साल की शुरुआत में जियोहॉटस्टार पर हुआ था.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

बिना शादी प्रग्नेंट हुई ये हीरोइन, छोड़ गया प्रेमी तो मिली Gay से शादी…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18