Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 24, 2025, 05:31 IST

नीना गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया था. शुरुआत में उन्होंने कई छोटे-मोटे रोल निभाए. करियर की शुरुआत में ही वह बिन ब्याही मां बन गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने एक ब्लॉकबस्टर में ऐसा गाना किया था,…और पढ़ें

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज 65 साल की उम्र में भी 16 साल की नजाकत रखती हैं. साल 1982 से वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इडंस्ट्री में वह बेहतरीन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं लेकिन एक वक्त उन्होंने काम के लिए खूब धक्के खाए थे. उनके एक गाने ने तो बवाल ही मचा दिया था.

नीना ने अपने करियर में कई बार ऐसे रोल भी निभाए हैं, जो वह नहीं करना चाहती थीं. वह मन ही मन प्रार्थना करती थीं कि उनकी उस तरह की फिल्में कभी रिलीज न हों.लेकिन मजबूरन उन्हें वो रोल करने पड़ते थे.

नीना गुप्ता इडंस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने एक बार तो पोस्ट शेयर मेकर्स से सामने आकर काम मांगा था. इंडस्ट्री के लोगों से उन्हें काम देने का आग्रह किया था. लेकिन असल में इस पोस्ट के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला था.

साल 1993 में सुभाष घई फिल्म ‘खलनायक’ में भी वह नजर आई थीं. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. 90 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी.

इस फिल्म का एक गाने को लेकर तो खूब हंगामा मचा था. इस गाने को बैन तक कर दिया गया था. वो गाना था, चोली के पीछे क्या है.. माधुरी दीक्षित के साथ नीना गुप्ता ने तो इस गाने में जान ही फूंक दी थी. ये उस वक्त का विवादास्पद गाना बन गया था, जिसका विवाद देश की संसद तक पहुंच गया था.फिर भी रिलीज के बाद ये बॉलीवुड का आइकॉनिक गाना बन गया था.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

संजय दत्त और माधुरी की लीड रोल वाली फिल्म खलनायक का पहला गाना रिलीज हुआ तो दर्शकों के होश उड़ गए थे.‘चोली के पीछे क्या है’. गाने के सामने आते ही रूढ़िवादी लोग असहज हो गए थे, गाने को लेकर इतनी बेचैनी थी कि लगभग 32 संगठनों ने गाने पर आपत्ति जताई थी. ये गाना उस वक्त बैन कर दिया गया था.

madhuri dixit hit Song, Khal Nayak Movie, madhuri dixit sanjay dutt double meaning song, choli ke peeche kya hai song, choli ke peeche kya hai controversy, choli ke peeche kya hai banned by doordarshan, madhuri dixit accused of breaking house of sanjay dutt, माधुरी दीक्षित, माधुरी दीक्षित का विवादित गाना, माधुरी दीक्षित पर क्यों लगा घर तोड़ने का आरोप, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त

माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता पर फिल्माए गए इस गाने पर जैसे जैसे विवाद बढ़ा ये उतना ही पॉपुलर हुआ. गाने के म्यूजिक एल्बम नेने महज 1 हफ्ते में एक करोड़ कैसेट बिक गए थे, जो उस समय का एक बड़ा रिकॉर्ड था. जब फिल्म रिलीज हुई उस वक्त भी सबसे ज्यादा चर्चा इस गाने की ही थी.

बता दें कि इस गाने कि लिए नीना गुप्ता की लुक को लेकर सुभाष घई ने काफी मेहनत की थी, इस बात का जिक्र नीना गुप्ता ने खुद अपनी बायोग्राफी में किया था कि उनके लुक पर काफी सर्च किया गया था.

homeentertainment

बिन ब्याही मां बनी एक्ट्रेस का विवादित गाना, संसद में भी उठी थी गूंज

SOURCE : NEWS18