Source :- LIVE HINDUSTAN

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए पड़ोसी देश के खिलाफ कई कार्रवाई की थी। इस दौरान भारत ने सिंधु जल समझौते को भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बिलबिलाते पाक को चीन का सहारा, सिंधु संधि रद्द होने के बाद ड्रैगन जल्दी में पूरा करेगा अपने बांध का काम

China Dam in Pakistan: भारत द्वारा सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के बाद पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत से गुहार भी लगाई है। हालांकि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान से अब आतंकवाद और PoK पर ही बात हो सकती है। भारत ने यह भी कह दिया है कि खून और अपनी एक साथ नहीं बह सकते। इस बीच संकट की घड़ी में पाकिस्तान को सहारा देने के लिए एक बार फिर चीन सामने आया है। चीन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में निर्माणधीन एक बांध के काम में तेजी लाने की योजना बना रहा है।

खबरों के मुताबिक सिंधु जल संधि के स्थगित होने के कुछ सप्ताह बाद ही चीन ने पाकिस्तान में बन रहे इस बांध के काम में तेजी लाने की योजना की घोषणा की है। बता दें कि चीन की सरकारी स्वामित्व वाली चाइना एनर्जी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन 2019 से ही उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मोहमंद हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 2026 तक का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि अब इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।

मील का पत्थर…

शनिवार को चीन की एक सरकारी एजेंसी ने बताया कि बांध पर कंक्रीट भरने का काम शुरू हो गया है। एजेंसी ने बताया कि यह पाकिस्तान की इस परियोजना के निर्माण के लिए एक मील का पत्थर है। आधिकारिक तौर पर यह प्रक्रिया सितंबर 2019 में शुरू हुई थी और इसे अगले साल पूरा किया जाना था।

ये भी पढ़ें:US के बाद अब चीन को चौधरी बनने की हड़बड़ी, पाक से बोला- भारत संग सीजफायर में…
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन में खुफिया मंथन! ड्रैगन के दरबार में पाक और तालिबान
ये भी पढ़ें:भारत और चीन को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे पश्चिमी देश, बोले रूसी विदेश मंत्री
ये भी पढ़ें:चीन का गुलाम है पाक, IMF को क्यों नहीं रोका; ट्रंप पर भड़के US रक्षा रणनीतिकार

पाक को क्या-क्या मिलेगा?

बता दें मोहमंद बांध खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बिजली उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई और जल आपूर्ति जैसे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एक मल्टीपरपज फैसिलिटी के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। अनुमानित रूप से इससे 800 मेगावाट बिजली उत्पन्न करने और खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी और सबसे बड़े शहर पेशावर को प्रतिदिन 300 मिलियन गैलन पीने का पानी आपूर्ति करने के लिए तैयार किया जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN