Source :- LIVE HINDUSTAN
पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा भुट्टो के काफिले पर हमला करने की कोशिश हुई है। यह हलमा तब हुआ जब वो सिंधु नहर परियोजना के विरोध के बीच नवाबशाह जा रही थीं।

पाकिस्तान की मौजूदा फर्स्ट लेडी और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता आसिफा भुट्टो शुक्रवार को उस वक्त बाल-बाल बचीं जब उनके काफिले पर हमले की कोशिश हुई। यह घटना सिंध प्रांत के जमशोरो टोल प्लाजा के पास हुई, जहां प्रदर्शनकारी सिंधु नहर परियोजना का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से लैस होकर आसिफा के काफिले को घेर लिया और उनपर हमला करने की कोशिश की।
आसिफा, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी हैं और बिलावल भुट्टो उनके भाई हैं। वो कराची से नवाबशाह जा रही थीं, जब ये हमला हुआ। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने अचानक रास्ता रोककर शोर-शराबा शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ लोग काफिले की ओर बढ़े और गाड़ियों को घेर लिया। हालांकि, सुरक्षा बलों ने तुरंत हरकत में आकर स्थिति को संभाल लिया और आसिफा को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू हो चुकी है। जमशोरो के एसएसपी जाफर सिद्दीकी के अनुसार, “हमले में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। सिर्फ एक-दो मिनट की रुकावट के बाद काफिला अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गया।” पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश जारी है। चश्मदीदों का कहना है कि ये प्रदर्शनकारी स्थानीय सिंधु नहर परियोजना से नाराज थे और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर रखी थी।
सिंधु नहर को लेकर पाकिस्तान में क्यों बरपा बवाल
सिंधु नहर परियोजना को लेकर पूरे प्रांत में गुस्सा है। यह परियोजना सिंध नदी का पानी पंजाब के चोलिस्तान इलाके की ओर मोड़ने के लिए बनाई जा रही है। मगर सिंध के स्थानीय नेता, राष्ट्रवादी संगठन और आम जनता इसे अपनीज़मीन और जीवनशैली पर हमला मान रहे हैं। उनका आरोप है कि पहले ही सिंध में पानी की भारी किल्लत है और अब पंजाब इसे हड़पने की कोशिश कर रहा है। मौजूदा हालात और भी तनावपूर्ण तब हो गए जब हाल ही में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चला दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस की इस कार्रवाई से जनाक्रोश और भड़क गया और जगह-जगह सड़क जाम, झड़पें और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN