Source :- LIVE HINDUSTAN

बिहार में दूसरी और राजगीर में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप के आयोजन पर मुहर लग गयी है। पाटलिपुत्र खेल परिसर में शनिवार को विश्वकप के आयोजन को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के महासचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने इसपर हस्ताक्षर किया। इस दौरान भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उपकप्तान पुष्पा राणा मौजूद रहीं।

रवींद्रण शंकरण ने कहा कि बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन 1 से 10 जून तक राजगीर खेल परिसर के इनडोर हॉल में होगा। इससे पहले 2012 में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन हुआ था। प्रतियोगिता में भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल , थाईलैंड, हालैंड, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या, युगांडा की टीम भाग लेगी। दर्शकों के लिए मैच निःशुल्क होंगे, मगर टिकट (पास) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर प्राप्त किया जा सकेगा। जिन्हें पास उपलब्ध नहीं हो पाएगा, उनके लिए राजगीर खेल परिसर के बाहर स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था होगी। टीवी पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। चैनल अभी निर्धारित नहीं है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ ‘भेड़िया’ सांप, क्या है खासियत
ये भी पढ़ें:बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल

राजगीर में अभ्यास करेंगी भारतीय कबड्डी टीम

महिला विश्वकप कबड्डी के आयोजन के लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि 1 से 4 मार्च 2012 को पाटलिपुत्र खेल परिसर के इनडोर हॉल में महिला कबड्डी विश्व कप हुआ था। तब भारतीय टीम विजेता बनी थी।

उन्होंने कहा कि हमने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जितेंद्र प्राण सिंह ठाकुर से अनुरोध किया कि वह प्रतियोगिता के 15 दिन पहले भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर राजगीर में आयोजित करें। इससे भारतीय टीम को यहां के माहौल में ढलने में आसानी होगी तथा बिहार के खिलाड़ियों को भी सीखने का अवसर मिलेगा। महिला कबड्डी विश्व कप में शामिल होने वाली खिलाड़ियों के आने-जाने, भोजन एवं आवासन की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी।

ईरान और चीनी ताइपे से मिलेगी चुनौती

भारतीय टीम की उपकप्तान हिमाचल प्रदेश की पुष्पा राणा ने कहा कि सभी देश मजबूत हैं, पर ईरान और चीनी ताइपे से हमें कड़ी चुनौती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुरुषों की तरह महिला प्रो कबड्डी का आयोजन भी होना चाहिए। इस विषय में खेल मंत्री और कबड्डी फेडरेशन से हमारी बात हुई। उनकी ओर से सकारात्मक आश्वासन मिला है।

ये भी पढ़ें:पहले रोका फिर बाइक से पीछा कर दवा कारोबारी को गोली मार दी, बिहार में खून खराबा
ये भी पढ़ें:बिहार में गला काट कर युवक की हत्या, सिर भी ले भागे अपराधी; हड़कंप

SOURCE : LIVE HINDUSTAN