Source :- Khabar Indiatv


किन्नरों ने ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर को गाड़ी से बाहर खींच लिया।

ओडिशा के बरगढ़ जिले के गांधी चौक इलाके में रविवार को एक बड़ा हंगामा हुआ, जब कुछ किन्नरों ने एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रैफिक पुलिस ने किन्नरों को रेड लाइट ट्रैफिक पर लोगों से जबरन पैसे मांगने से रोका।

जानकारी के अनुसार, गांधी चौक इलाके में ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही कुछ किन्नर लोगों की गाड़ियों के पास जाकर पैसे मांग रहे थे। वे ग्रीन लाइट जलने के बाद भी लोगों को रोककर जबरन पैसे वसूल रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो मामला गरमा गया।

हमले में पुलिस अधिकारी घायल

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर मंगला किस्कू अपनी ड्यूटी पर थे, तभी कुछ किन्नरों ने उनकी गाड़ी की ओर बढ़कर जबरदस्ती उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा 

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में महिला पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची और किन्नरों को वहां से हटाया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो पुलिस की जांच में सहायक हो सकता है।

पुलिस दोनों किन्नरों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में है। इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता ट्रैफिक सिग्नल्स पर इस तरह की जबरन वसूली से पहले से ही परेशान थी, लेकिन अब पुलिस पर हमला होना गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

कोच्चि जहाज दुर्घटना: केरल में अलर्ट जारी, समुद्र में फैल रहा है जहरीला रसायन, जानिए कितना खतरनाक है?

लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला, कहा- ‘परिवार से भी कोई मतलब नहीं’

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS