Source :- BBC INDIA

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024

एक घंटा पहले

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पांचवें संस्करण के नॉमिनीज़ की घोषणा आज की जाएगी.

ये अवॉर्ड भारतीय महिला खिलाड़ियों के 2024 में किए गए प्रदर्शन और उनकी उपलब्धियों का जश्न है.

नॉमिनीज़ की घोषणा के बाद आप बीबीसी की भारतीय भाषाओं की किसी भी वेबसाइट और बीबीसी स्पोर्ट वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंदीदा इंडिया स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर चुनने के लिए वोट कर सकते हैं.

बीबीसी ने इसके लिए एक पैनल बनाया. पैनल में शामिल सदस्यों ने पांच महिला खिलाड़ियों की एक सूची तैयार की है. इस ज्यूरी में भारत के कई राज्यों के खेल पत्रकार, विशेषज्ञ और लेखक शामिल हैं.

लाइन
लाइन
ये भी पढ़ें

बीबीसी की ज्यूरी ने उन पांच भारतीय महिला खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है, जिनका 1 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक शानदार प्रदर्शन रहा है.

इनमें से जिस महिला खिलाड़ी को जनता के सबसे ज़्यादा वोट मिलेंगे, उन्हें बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर चुना जाएगा.

इसका रिज़ल्ट बीबीसी की भारतीय भाषाओं की वेबसाइट और बीबीसी स्पोर्ट वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा.

जनता के लिए वोटिंग लाइन 31 जनवरी, 2025, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात साढ़े ग्यारह बजे तक खुली रहेगी. 17 फ़रवरी, 2025, सोमवार को विजेता की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें

तीन अन्य कैटेगरी में भी महिला खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

  • बीबीसी इमर्ज़िंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
  • बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
  • बीबीसी पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड

युवा एथलीट की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए बीबीसी इमर्ज़िंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड दिया जाता है.

बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसी मशहूर महिला खिलाड़ी को खेलों में उनके योगदान के लिए दिया जाता है.

जबकि पैरा स्पोर्ट्स में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बीबीसी पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड दिया जाता है.

अवॉर्ड समारोह के अलावा हम एक स्पेशल डॉक्यूमेंट्री और कहानियां भी लेकर आएंगे, जिसका थीम ‘चैंपियंस चैंपियन’ है.

इसके तहत उन व्यक्तियों के योगदान को भी सामने लाया जाएगा, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर इन चैंपियंस को तैयार किया है.

ये भी पढ़ें

किन महिला खिलाड़ियो को मिल चुका है ये अवॉर्ड

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की स्थापना साल 2019 में हुई थी. यह इस आयोजन का पांचवां साल है.

इसका मक़सद भारत में महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाना और उनको सम्मानित करना है. इस समारोह के पहले एडिशन में तत्कालीन खेल मंत्री किरेन रिजिजू मुख्य अतिथि थे. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पहली बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर बनीं.

2020 में वर्ल्ड चेस चैंपियन कोनेरु हम्पी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, साल 2021 और साल 2022 में वेटलिफ़्टर मीराबाई चनू बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर बनी थीं.

क्रिकेटर शेफाली वर्मा और शूटर मनु भाकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

जबकि एथलीट पीटी उषा, अंजू बॉबी जॉर्ज, वेटलिफ़्टर कर्णम मल्लेश्वरी और हॉकी खिलाड़ी प्रीतम सिवाच लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

बीबीसी विविध और समावेशी संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए बीबीसी इंडियन पैरा-स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड पिछले एडिशन से शुरू किया गया था.

इस अवॉर्ड की पहली विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल थीं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

SOURCE : BBC NEWS