Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/05/1200x900/Sonu_Nigam_1746463978735_1746463978981.jpgकॉन्सर्ट में सोनू निगम ने कन्नड़ भाषा और संस्कृति को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद सोनू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। मामले को बढ़ता देख पहले सोनू ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर सफाई दी।

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इस वक्त बेंगलुरु में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उस कॉन्सर्ट में सोनू निगम ने कन्नड़ भाषा और संस्कृति को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद सोनू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। मामले को बढ़ता देख पहले सोनू ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर सफाई दी। वहीं, अब उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगी है।
सोनू ने मांगी माफी
सोनू निगम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को एक पोस्ट शेयर की माफी मांगी है। सोनू ने पोस्ट में लिखा, ‘माफ करना कर्नाटक। आप लोगों के प्रति मेरी मोहब्बत मेरे ईगो से कहीं ज्यादा है। आपको हमेशा प्यार करता हूं।’ सोनू का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।
क्या था मामला?
दरअसल, कॉन्सर्ट में सिंगर सोनू निगम से एक युवक ने कन्नड़ गाना सुनाने का आग्रह किया, जिसकी सोनू निगम ने आलोचना की। यही नहीं, सोनू ने युवक की कन्नड़ गाना सुनने की मांग को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ दिया। इसके बाद सिंगर पर एफआईआर दर्ज हुई है। यही नहीं, सोनू ने एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था- ‘सिर्फ चार-पांच गुंडे टाइप थे जो वहां पर चिल्ला रहे थे। बल्कि वहां के हजारों लोग उनको मना भी कर रहे थे। वहां कुछ लड़कियां थीं, जो उनसे चिल्लाने के लिए और शो को डिस्टर्ब करने के लिए मना कर रही थीं। उन पांचों को ये बताना और याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम में जब पैंट उतारी गई थी, तो भाषा नहीं पूछी गई थी।’
प्यार भी किया था जाहिर
इसके आगे सोनू ने उनके लिए अपना प्यार भी जाहिर करते हुए कहा था, ‘कन्नाडिगा बहुत प्यारे लोग हैं। लेकिन हर जगह और हर राज्य में कुछ लोग होते हैं जो बुरे होते हैं। तो उन्हें ये बताना जरूरी है कि दर्शक के रूप में वो आपको गाना गाने के लिए धमका नहीं सकते हैं। मैं कन्नड़ गानों का एक घंटे का सेट लेकर आया था, लेकिन जो लोग दूसरों को भड़काने की कोशिश करते हैं, उन्हें रोकना जरूरी है।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN