Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/Abhijeet_Sawant_1747472907437_1747472920202.jpg

बता दें कि अभिजीत सावंत ने साल 2007 में शिल्पा से शादी की थी। दोनों शादी से पहले ही एक-दूसरे को जानते थे। एक इंटरव्यू में अभिजीत ने बताया था कि कि वो दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे और बचपन से एक-दूसरे को जानते थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
बेचारी पत्नी को..., अभिजीत सावंत ने शादी के बाद बनाया था डेटिंग ऐप टिंडर पर अकाउंट, कहा- 2-3 औरत से...

‘इंडियन आइडल’ फेम सिंगर अभिजीत सावंत उन सिंगर्स में से हैं, जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। उन्हें अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद है। लेकिन इसी बीच अब अभिजीत सावंत ने खुद को लेकर जो खुलासा किया उसे सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं। अभिजीत ने बताया कि शादी के बाद ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म टिंडर पर आए थे और कुछ सालों पहले तक वो इस एप पर एक्टिव थे। लेकिन जैसे ही इस प्लेटफॉर्म पर उनके होने की खबर फैली उन्होंने इस अकाउंट को बंद कर दिया। क्या सिंगर की पत्नी को इस बारे में पता था। जानते हैं इस सवाल पर उन्होंने क्या जवाब दिया?

क्या पत्नी जानती थी टिंडर पर होने की बात?

अभिजीत सावंत ने हाल ही में हिंदी रश को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कई पर्सनल सवालों का खुलकर जवाब दिया। टिंडर पर अपनी प्रोफाइल के बारे में बात करते हुए, अभिजीत ने बताया कि उन्होंने दो-तीन औरतों से बात की। सिंगर ने कहा,’मैं एक जिज्ञासु व्यक्ति हूं। मेरे अंदर हमेशा से जिज्ञासा रही है। मैं अपने दोस्त के साथ अमेरिका में था, और उसने कहा, ‘यह एक नया ऐप है। यह डेटिंग के लिए है’। मैंने तब अपना प्रोफाइल बनाया, और यह वैसे ही था। मैं कभी-कभी बीच में जाता था, देखता था क्या है, यह सब क्या होता है? मैंने अपना ही नाम रखा था, सब कुछ सही था। बीवी को नहीं पता था। लेकिन कुछ किया नहीं, किसी से मिला भी नहीं, कुछ था भी नहीं।’

बेचारी को तो पता भी नहीं

अभिजीत ने आगे बताया, ‘मैच आता था, बात करते थे। ये चीज ना बहुत अजीब है। मुझे बात करने का शौक है और आप लड़कियों से बहुत गहरी बात करते हो…मैं बात करता था बहुत। 2-3 लोग मिल गए थे जो अच्छे से बात करते थे। बाद में मेरा अगला अकाउंट ट्विटर पर बना, फिर मैंने बोला कि ‘ये अच्छा नहीं लगेगा।’ उन्होंने कहा, ‘उसको नहीं पता अभी तक, अब पता चल रहा है। वो बेचारी उसको तो पता भी नहीं ये क्या होता है टिंडर। अब पता चलेगा, ओपन यार, उसमें क्या है? चीजें करनी है तो ठोक कर करो फिर। कितना मैं सब चीजें जोड़ सकता हूं यार।

एक-दूसरे को जानते थे अभिजीत-शिल्पा

बता दें कि अभिजीत सावंत ने साल 2007 में शिल्पा से शादी की थी। दोनों शादी से पहले ही एक-दूसरे को जानते थे। एक इंटरव्यू में अभिजीत ने बताया था कि कि वो दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे और बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। अभिजीत और शिल्पा के दो बच्चे हैं- सोनाली सावंत और अमित सावंत हैं। अभिजीत और शिल्पा ने नच बलिए सीजन 4 में भाग लिया था।

ये भी पढ़ें:उनको तुम्हारी शक्ल…विराट-राहुल वैद्य मामले पर अभिषेक मल्हान ने किया रिएक्ट

SOURCE : LIVE HINDUSTAN