Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/23/1200x900/ANI-20241221328-0_1734964304964_1734964334847.jpgतेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी। इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पीड़िता के पति ने सोमवार को कहा कि वह 4 दिसंबर की घटना के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं ठहराते हैं। साथ ही, इस मामले में दर्ज पुलिस केस वापस लेने के लिए भी तैयार हैं। भास्कर का बेटा अभी भी कोमा में है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के इलाज में एक्टर ने पूरा सहयोग दिया है। उनके बेटे का नाम श्री तेज है जो अल्लू अर्जुन के फैन रहा है।
भास्कर ने कहा कि हम अपने बेटे के कहने पर ही परिवार के साथ थिएटर गए थे, जहां पुष्पा 2 का प्रीमियर होना था। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मेरा 8 साल का बच्चा बीते 20 दिनों से कोमा में है। वह कभी-कभी अपनी आंखें खोलता है, मगर किसी को पहचान नहीं पाता। हम नहीं जानते कि उसे ठीक होने में और कितना ज्यादा समय लगेगा।’ भास्कर ने कहा कि अभी तक हमने अपनी बेटी को उसकी मां की मौत के बारे में नहीं बताया गया है। हमने उससे कहा कि वह गांव गई हुई है। उसे नहीं पता कि ऐसा दुखद हादसा हुआ है।
‘गिरफ्तारी को लेकर हमें ठहरा रहे दोषी’
अल्लू अर्जुन को लेकर भास्कर ने कहा कि घटना के दूसरे दिन से ही वह हमारा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हम किसी को दोष नहीं देना चाहते हैं। इसे अपना दुर्भाग्य समझ रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर हमें दोषी ठहराया गया, मगर हमारे पास लड़ने की ताकत कहां है।’ अल्लू अर्जुन ने रविवार को कहा था कि वह हैदराबाद के थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल हुए लड़के के बारे में बहुत चिंतित हैं। 4 दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी जबकि उनका बेटा घायल हो गया था।
भास्कर ने कहा कि हम अपने बेटे के कहने पर ही परिवार के साथ थिएटर गए थे, जहां पुष्पा 2 का प्रीमियर होना था। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मेरा 8 साल का बच्चा बीते 20 दिनों से कोमा में है। वह कभी-कभी अपनी आंखें खोलता है, मगर किसी को पहचान नहीं पाता। हम नहीं जानते कि उसे ठीक होने में और कितना ज्यादा समय लगेगा।’ भास्कर ने कहा कि अभी तक हमने अपनी बेटी को उसकी मां की मौत के बारे में नहीं बताया गया है। हमने उससे कहा कि वह गांव गई हुई है। उसे नहीं पता कि ऐसा दुखद हादसा हुआ है।
‘गिरफ्तारी को लेकर हमें ठहरा रहे दोषी’
अल्लू अर्जुन को लेकर भास्कर ने कहा कि घटना के दूसरे दिन से ही वह हमारा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हम किसी को दोष नहीं देना चाहते है। इसे अपना दुर्भाग्य समझ रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर हमें दोषी ठहराया गया, मगर हमारे पास लड़ने की ताकत कहां है।’ अल्लू अर्जुन ने रविवार को कहा था कि वह हैदराबाद के थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल हुए लड़के के बारे में बहुत चिंतित हैं। 4 दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी जबकि उनका बेटा घायल हो गया था।
‘लड़के और उसके परिवार से न मिलने की सलाह’
अभिनेता ने इस घटना में गिरफ्तारी के बाद जेल से रिहा होने के एक दिन बाद बयान दिया। अल्लू अर्जुन इस मामले में फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जारी कानूनी कार्रवाई के कारण उन्हें लड़के और उसके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है। अर्जुन ने कहा, ‘मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जल्द से जल्द उससे और उसके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN