Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सीआईडी टीम के साथ शिवाजी साटम।

इस समय सीआईडी ​​2 का नाम हर किसी की जुबान पर है। हाल ही में इसका दूसरा सीजन प्रसारित हुआ और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। यह शो 20 सालों से भी ज्यादा समय से फैंस का मनोरंजन कर रहा है। इस बार इस शो में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, हालांकि इसकी कास्टिंग लगभग वैसी ही रही है, जब से यह शो शुरू हुआ था। सोमवार को शिवाजी साटम अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए एक्टर के अब तक के करियर पर एक नजर डालते हैं।

पहले करते थे बैंक में काम

शिवाजी साटम का जन्म 21 अप्रैल 1950 को महाराष्ट्र के देवगढ़ में हुआ था। उनकी गिनती मराठा फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। शिवाजी साटम ने टीवी की दुनिया में सराहनीय काम किया है। इसके अलावा वह बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। शिवाजी अपने जीवन में अभिनेता नहीं बनना चाहते थे। खबरों की मानें तो वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर की नौकरी करते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कैशियर की नौकरी करने के बाद शिवाजी उसी बैंक में निरीक्षण अधिकारी बन गए। इसके बाद उनकी रुचि रंगमंच में बढ़ी और उन्होंने नाटक करना शुरू कर दिया। अभिनेता एक उत्सव के मौके पर ऐसा ही एक नाटक कर रहे थे, तभी रामानंद सागर की रामायण में राजा दशरथ का किरदार निभाने वाले अभिनेता बाल धुरी की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद उन्हें पहले रंगमंच और फिर फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

Shivaji Satam

Image Source : INSTAGRAM

सिवाजी साटम।

शिवाजी साटम ने किन फिल्मों में किया काम?

साल 1988 में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘पेस्टनजी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म से शिवाजी साटम ने एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘100 डेज’, ‘यशवंत’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘युगपुरुष’, ‘चाइना गेट’, ‘सूर्यवंशम’, ‘वजूद’ और ‘पुकार’ जैसी फिल्मों में काम किया। ये वो वक्त था जब सीआईडी ​​शो शुरू भी नहीं हुआ था। सीआईडी ​​से जुड़े रहने के बाद भी वो बॉलीवुड में फिल्में करते रहे, जबकि वो वो शो में लीड रोल में थे, एक्टर ने पिछले कुछ सालों में ज्यादा फिल्में नहीं की हैं। वो ‘दे धक्का’, ‘हापुस’, ‘हसीना दिलरुबा’, ‘बांस’ और ‘जूना फर्नीचर’ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं।

क्या सीआईडी ​​2 में खत्म हो गया है शिवाजी का रोल?

शिवाजी साटम इस शो से बतौर लीड एक्टर 27 सालों से जुड़े हुए हैं। वो एसीपी प्रद्युमन के रोल में नजर आ रहे हैं। साल 1998 में शुरू हुए इस शो के अब तक 1583 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। शो को फिर से फैंस का प्यार मिल रहा है। पिछले कुछ एपिसोड से इस शो में शिवाजी साटम नजर नहीं आ रहे हैं। प्लॉट के मुताबिक शो में नए एसीपी की एंट्री हुई है, लेकिन एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन के शो में लौटने की संभावना है। हाल ही में उन्हें दोबारा शूट करते हुए देखा गया है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV