Source :- NEWS18

Last Updated:May 12, 2025, 19:59 IST

Shashi Kapoor Controversy In Siddharth Film :शशि कपूर की साल 1978 में आई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ को लेकर खूब विवाद हुआ था.फिल्म में कई ऐसे सीन भी दिखाए गए थे, जो उस दौर के हिसाब से काफी ज्यादा बोल्ड थे. लेकिन…और पढ़ें

नई दिल्ली. शशि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्होंने एक ऐसी फिल्म में भी काम किया था, जो रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी. जिस दौर में किसिंग सीन तक देने की इजाजत नहीं थी, उस दौर में इस फिल्म में हद पार कर देने वाले सीन दिखाए गए थे. फिल्म को सेंसर बोर्ड की भी मार झेलनी पड़ी थी.

राज कपूर की साल 1987 में आई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में भी जीनत अमान और शशि कपूर की ऐसी केमिस्ट्री दिखाई गई थी कि लोगों फिल्म देखकर हैरान हो गए थे, शशि कपूर की इस फिल्म पर भी अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे.

raj kapoor zeenat aman-2025-05-df7bd76e5d808eac08fd0f76867ce36b

राज कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शशि कपूर और जीनत अमान ने अपने किरदारों के साथ ऐसा न्याय किया था कि आज तक लोग इस फिल्म को लोग भूल नहीं पाए है.

इसी तरह साल 1972 में शशि कपूर की एक फिल्म ने तहलका मचा दिया था. शशि की उस फिल्म का नाम है ‘सिद्धार्थ’. इस फिल्म में कई ऐसे सीन फिल्माए गए थे कि जिन पर उस दौर में खूब आपत्ति जताई गई थी. इतना ही नहीं शशि कपूर इस फिल्म में अपनी को-स्टार की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे.

शशि कपूर के साथ फिल्म में नजर आईं खूबसूरत हसीना थीं, सिमी ग्रेवाल. जिन्होंने शशि कपूर के साथ फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में काम किया था. इस फिल्म के एक सीन के दौरान एक्ट्रेस काफी नर्वस थीं. उस दौरान खुद शशि कपूर उनकी खूबसूरती देखते रह गए थे. इस बात का जिक्र एक्ट्रेस ने असीम छाबड़ा की किताब ‘शशि कपूर: द हाउसहोल्डर स्टार’ में किया था.

फिल्म ‘सिद्धार्थ’ 1972 में रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थीं. इस फिल्म में सिमी गरेवाल के एक न्यूड सीन की वजह से भारत में काफी विवाद हुआ था, क्योंकि उस समय भारतीय सेंसर बोर्ड ऑन-स्क्रीन किस तक अनुमित नहीं देता था.

‘सिद्धार्थ’उस जमाने में यह पहली ऐसी फिल्म बनी थी, जिसमें हिरोइन को पर्दे पर इस तरह पेश किया गया था. इतना ही नहीं इसमें हीरो और हिरोइन के बीच एक से बढ़कर एक सीन बोल्ड सीन फिल्माए गए थे. ये सीन उस जमाने के हिसाब से कुछ ज्यादा ही बोल्ड और अश्लील थे. इसलिए अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक शशि कपूर और सिमी ग्रेवाल स्टारर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया गया था.

खुद सिमी गरेवाल ने भी अपनी इस फिल्म के बारे में बताते अपने इंटरव्यू में बताते हुए कहा था कि उस वक्त उस सीन के चलते वो इतनी नर्वस हो रही थी कि वह उस सीन को शूट ही नहीं कर पा रही थी. उस दौरान शशि जी ने उनसे बड़े ही रोमांटिक अंदाज में कहा था कि शरमाओ मत सिमी, तुम बहुत खूबसूरत हो..’.

homeentertainment

बैन कर दी गई थी शशि कपूर की ये फिल्म, हीरोइन को देख दर्शकों ने पकड़ लिया माथा

SOURCE : NEWS18