Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/MixCollage-22-May-2025-07-13-AM-2915_1747878189413_1747878201956.jpg

सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने बेटे को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे बॉर्डर 2 करने पर अहान के खिलाफ नेगेटिव आर्टिकल्स पब्लिश किए गए और अब एक्टर ने उन सबको धमकी दी है कि वह उनकी धज्जियां उड़ा देंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 07:13 AM
share Share
Follow Us on
बॉर्डर 2 करने के लिए अहान को बनाया निशाना तो भड़के पिता सुनील शेट्टी, बोले- धज्जियां उड़ा दूंगा

सुनील शेट्टी अच्छे एक्टर होने के अलावा एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं। वह अपने परिवार और बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं। अब हाल ही में सुनील ने अपने बेटे को लेकर दिल की बात की और बताया कि कैसे अहान शेट्टी को बिना मतलब टारगेट किया जाता है। यहां तक की बॉर्डर 2 करने पर भी कुछ लोग अहान पर सवाल खड़े कर रहे थे। सुनील ने इस दौरान यह तक कह दिया कि वह उन लोगों की धज्जियां उड़ा देंगे।

सुनील ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि अबान की इमेज खराब करने के लिए उनके खिलाफ नेगेटिव पेड आर्टिकल्स पब्लिश किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग सिर्फ अहान की इमेज खराब करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने बेटे को समझाया कि वह सिर्फ काम पर फोकस करें और बॉर्डर 2 पर फोकस करें और उसके लिए बाकी प्रोजेक्ट्स छोड़ने भी पड़े तो छोड़ दो। सुनील ने कहा कि उन्होंने बेटे को कहा कि वह इस स्पेशल फिल्म में अपना सब लगा दें।

अहान को क्या दी सलाह

सुनील ने कहा, ‘मैंने अहान को एक चीज कही कि इसके आगे फिल्में नहीं करो नहीं करो, लेकिन इस फिल्म में जान लगा देना क्योंकि यह फिल्म आपको जिंदा रखेगी, यह आपको पापा को जिंदा रखेगी आने वाले सालों तक। 26 जनवरी और 15 अगस्त को हमें देखोगे ही देखोगे।’

नेगेटिव पेड आर्टिकल्स पब्लिश किए

सुनील ने आगे बताया कि कैसे कुछ प्रोड्यूसर्स अहान को लेकर नेगेटिविटी फैलाते रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अहान ने इस फिल्म के लिए काफी चीजों को जाने दिया। बहुत सारी चीजें उसके हाथ से निकल गई ईगो के चक्कर में। उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया और फिर उनपर ही इल्जाम लगा दिया। ऐसी अफवाहें फैलई कि अहान महंगे बॉडीगार्ड्स के साथ आते हैं, पेड आर्टिक्ल्स पब्लिश हुए।’

सुनील की धमकी

सुनील ने आगे धमकी देते हुए कहा, ‘अगर आगे यह सब और बढ़ा तो मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखूंग और सबको एक्सपोज कर दूंगा। जिनकी धज्जियां उड़ानी है उड़ा दूंगा।’

ये भी पढ़ें:सुनील शेट्टी ने कहा- चाहे वो विराट हों या रोहित, केएल राहुल का फोकस सिर्फ…

बॉर्डर 2 के बारे में बता दें कि इसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी हैं अहान शेट्टी के साथ। बॉर्डर 2 को अगले साल गणतन्त्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN