Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर में पसरा मातम

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला की नानी रामकुमारी वर्मा का निधन हो गया है जो कैंसर से पीड़ित थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए भावुक कर देने वाला नोट शेयर किया है। अपनी नानी को एक स्ट्रॉन्ग वुमन के रूप में याद करते हुए, भूषण कुमार की पत्नी दिव्या ने कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। ‘सावी’ एक्ट्रेस, जिन्होंने 2023 में अपनी मां अनीता खोसला को भी खो दिया था। उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर ये फोटोज वायरल होने के बाद से लोग कमेंट बॉक्स में रामकुमारी वर्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एक्ट्रेस की मां के बाद नानी का हुआ निधन

दिव्या खोसला ने लिखा, ‘मैं अपने आंसू नहीं रोक सकती क्योंकि मुझे आपकी बहुत याद आने वाली है। आज मेरे लिए एक युग का अंत हो गया।’ आगे लिखा, ‘मेरी प्यारी नानीजी हाल ही में स्वर्ग सिधार गईं। मैं उन्हें सबसे मजबूत महिला के रूप में जानती थी… एक बेहतरीन बिजनेस वुमन, एक कैंसर सर्वाइवर और एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी… मेरी नानी एक प्रेरणादायक महिला थीं और उनके पास जो असीम शक्ति थी, वह उन्होंने मेरी मां को दी और मेरी मां ने मुझे दी… डेढ़ साल पहले मेरी मां के निधन के बाद वह मुझसे कहती रहीं रोना नहीं है जबकि वह खुद खूब रोती थीं… सॉरी नानीजी।’

दिव्या खोसला की मां का 2023 में था हुआ निधन

अगस्त 2024 में दिव्या खोसला ने अपनी मां अनीता खोसला को उनकी जयंती पर याद कर एक पोस्ट शेयर किया था। अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा… आपके बिना जिंदगी हमेशा अधूरी रहेगी… मैं इस जीवन में आपके साथ बिताए गए हर पल के लिए आभारी हूं। मुझे आपकी बहुत याद आती है… आप मेरी ताकत और मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर थी।’

दिव्या खोसला की प्रोफेशनल लाइफ

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे अभिनीत फिल्म ‘सावी’ में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया था।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV