Source :- BBC INDIA

डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा से कहा है कि या तो पनामा नहर से गुज़रने वाले अमेरिकी जहाज़ों के लिए शुल्क कम करे या फिर उसका नियंत्रण अमेरिका को सौंप दे.

उन्होंने आरोप लगाया कि पनामा अमेरिकी जहाज़ों से ज़्यादा शुल्क ले रहा है.

ट्रंप के इस बयान के बाद पनामा के राष्ट्रपति ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि नहर के आसपास का इलाका और “हर स्क्वायर मीटर” उनका है.

राष्ट्रपति होज़े राउल मुलिनो ने कहा कि पनामा की संप्रभुता और स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया जा सकता.

दरअसल ट्रंप ने रविवार को एरिज़ोना में अपने समर्थकों से कहा था, “पनामा की तरफ से ली जा रही फीस अनुचित है. अब ये बंद हो जाएगा.”

डोनाल्ड ट्रंप का अगले महीने से कार्यकाल शुरू हो रहा है. इसी संदर्भ में उन्होंने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद वो इस मामले में क्या करेंगे.

पनामा नहर

ट्रंप ने कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट ग्रुप ‘टर्निंग पॉइंट यूएसए’ के समर्थकों के सामने पनामा को लेकर ये बयान दिया. इस ग्रुप ने 2024 के चुनाव अभियान में ट्रंप को समर्थन दिया था.

पनामा नहर को साल 1900 की शुरुआत में बनाया गया था और अमेरिका ने 1977 तक नहर पर अपना नियंत्रण बनाए रखा.

संधियों के बाद धीरे-धीरे ये क्षेत्र पनामा के नियंत्रण में जाता रहा. संयुक्त नियंत्रण के कुछ वक्त बाद साल 1999 में इस पर पनामा का ही नियंत्रण हो गया.

यहां से हर साल 14 हज़ार मालवाहक जहाज़ गुज़रते हैं.

SOURCE : BBC NEWS