Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 25, 2025, 22:17 IST

वेव्स समिट के मंच पर भागीरथ भट्ट ने सितार पर यादगार परफॉर्मेंस दी थी. युवा टैलेंट की क्रिएटिविटी का हर कोई मुरीद बन गया था. समिट की ओपनिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.

भागीरथ भट्ट ने संगीत के जरिये कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया है.

हाइलाइट्स

  • भागीरथ भट्ट ने वेव्स समिट में सितार पर शानदार प्रस्तुति दी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.
  • भागीरथ भट्ट ने फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी पहचान बनाई.

नई दिल्ली: वेव्स समिट 2025 की ओपनिंग सेरेमनी न सिर्फ मनोरंजन और क्रिएटिविटी का जश्न था, बल्कि यहां भारत के कुछ उभरते हुए टैलेंट को भी एक नया मंच मिला. ऐसी ही एक शख्सियत हैं भागीरथ भट्ट. उन्हें बड़े आयोजन में एक विशेष स्थान मिला, जब ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर म्यूजिक कंपोजर एम. एम. केरावनी के साथ भागीरथ भट्ट ने अपने सितार पर शानदार प्रस्तुतित दी. इस ऐतिहासिक पल को और भी खास बना दिया बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मेजबानी ने. उन्होंने पूरे ईवेंट को अपनी जबरदस्त एनर्जी और रोमांच से भर दिया.

इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजनीति, व्यापार और फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. ऐसे मंच पर जब भागीरथ भट्ट ने अपने सितार के सुर छेड़े, तो पूरा ऑडिटोरियम मंत्रमुग्ध हो उठा. एम. एम. केरावनी जैसे दिग्गज संगीतकार के साथ प्रस्तुति, भागीरथ भट्ट के करियर की एक बड़ी उपलब्धि है.

फिल्मों में भी दिखाया अपना टैलेंट
समारोह की रात का आकर्षण बनीं श्रेया घोषाल, जिन्होंने अपनी दिलकश आवाज़ से सभी को भावविभोर कर दिया. उनके साथ मंच पर एक बार फिर भागीरथ भट्ट ने अपने सितार के तार छेड़े. यह जुगलबंदी संगीत प्रेमियों के लिए किसी दिव्य अनुभव से कम नहीं रही. भागीरथ भट्ट का नाम आज भारतीय शास्त्रीय संगीत और फिल्मी धुनों के बीच एक अनोखा सेतु बन चुका है. उन्होंने ‘पद्मावत’, ‘हीरामंडी’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘मलाल’, और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी फिल्मों में अपने सितार वादन से अलग पहचान बनाई है. इसके साथ ही, ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘गुल्लक’ और ‘बैंडिट्स बैंडिट्स’ जैसी वेब सीरीज में भी उनकी परफॉर्मेंस ने संगीत प्रेमियों को खासा प्रभावित किया है.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

भागीरथ भट्ट ने जब ‘वेव्स समिट’ में छेड़े सितार के तार, मुरीद हो गए थे स्टार्स

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18