Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/dddrfs_1747485343967_1747485350412.jpgबॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने 35 साल पहले अपनी फेवरेट माधुरी दीक्षित का एक स्केच बनाया था जो उन्होंने उनके इस बर्थडे पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट पसंद किया जा रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री और माधुरी दीक्षित ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। एक समय पर दोनों फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज थीं। भाग्यश्री ने जहां फिल्म मैंने प्यार किया से सबका दिल जीता, वहीं माधुरी दीक्षित ने तेजाब, दिल, और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना रही थीं। दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत कब और कैसे हुई ये तो कोई नहीं जानता। लेकिन भाग्यश्री के पोस्ट ने ये जरूर साबित कर दिया कि ये रिश्ता सालों पुराना है। भाग्यश्री ने 1988 में माधुरी दीक्षित का एक स्केच बनाया था जो उन्होंने एक्ट्रेस के बर्थडे पर शेयर किया।
माधुरी का स्केच
15 मई को माधुरी दीक्षित का जन्मदिन था। उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए भाग्यश्री ने अपने हाथ से बनाया गया 35 साल पुराना एक माधुरी का स्केच शेयर किया है। इस स्केच में माधुरी एक स्टाइलिश हैट, सनग्लासेस और बड़े हूप इयररिंग्स में नजर आ रही हैं। पोस्ट में भाग्यश्री ने लिखा, “मिलियन डॉलर स्माइल वाली माधुरी, तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ये तुम्हारा एक स्केच है जो मैंने बहुत पहले, 1988 में बनाया था तब यह नहीं सोचा था कि एक दिन हम दोस्त बनेंगे। दिल से तुम्हें ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं।” इस पर माधुरी ने भी रिएक्ट करते हुए कमेंट किया, ‘बहुत शुक्रिया’।
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
इस पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है। एक फैन ने लिखा, ‘वाह, क्या स्केच है! आपको स्केचिंग में और वक्त देना चाहिए। सीरियसली’, वहीं एक और फैन ने लिखा ‘राजश्री डिवास सुमन और निशा एक फ्रेम में..बस प्रेम की कमी है।’
सुमन और निशा
बता दें, भाग्यश्री और माधुरी दोनों ने सूरज बड़जात्या की फिल्मों में काम किया है और दोनों के हीरो थे सलमान खान। भाग्यश्री ‘मैंने प्यार किया’ में सुमन, और माधुरी ‘हम आपके हैं कौन’ में निशा के रोल में नजर आई थीं। करीब एक साल पहले भी माधुरी, भाग्यश्री की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थीं। दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN