Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
साई सुदर्शन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को मिली है। उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। उन्होंने पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम अब जाकर उन्हें मिला है। उनकी तकनीक शानदार है, जो इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है।

देश के लिए खेलना बड़े सम्मान की बात: सुदर्शन

भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने पर साई सुदर्शन ने कहा कि मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के लिए देश के लिए खेलना ही बहुत बड़े सम्मान की बात है। यह बहुत शानदार, विशेष और अविश्वसनीय अहसास है। कोई भी खिलाड़ी जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है जो उसका आखिरी टारगेट होता है।  

साई सुदर्शन ने कहा कि यह तो महज शुरुआत है। मुझे लगता है कि कहानी में और भी बहुत कुछ जोड़ना बाकी है। मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज खुश होंगे। मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ बात की। मैं इसके लिए बहुत खुश हूं। कुछ पारिवारिक मित्रों और करीबी दोस्तों से भी बात की, वे बहुत खुश थे।

गिल को बताया प्रभावशाली बल्लेबाज

शुभमन गिल के कप्तान बनने पर साई सुदर्शन ने कहा कि मैं गिल के साथ क्रिकेट में आगे बढ़ने के दिनों का हिस्सा रहा हूं। मैंने पिछले चार सालों में उन्हें खेलते देखा है। इतना प्रतिभाशाली बल्लेबाज, इतना कुशल बल्लेबाज, कोई भी देख सकता है। वह निश्चित रूप से देश को गौरवान्वित करेगा और देश के लिए महान चीजें करेगा। मैं खुश हूं कि अपनी पहली टेस्ट सीरीज उनकी अगुआई में खेलूंगा।

IPL 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साई सुदर्शन पहले नंबर पर मौजूद हैं। टीम उन्होंने मौजूदा सीजन में अभी तक कुल 13 मुकाबले खेलते हुए 638 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV