Source :- KHABAR INDIATV
स्नेह राणा
श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के एक और मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका को हराने के बाद अब महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को भी चारोखाने चित्त कर दिया है। टीम की ये लगातार दूसरी जीत है। इस बीच स्नेह राणा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। जब टीम को जरूरत थी, तब स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
भारतीय टीम ने बनाए थे 276 रन, प्रतीका रावल की 78 रनों की शानदार पारी
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए थे, जो एक बहुत बड़ा स्कोर नहीं था। इसमें प्रतीका रावल की 78 रनों की शानदार पारी शामिल रही, जिसमें उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया, हालांकि दूसरा कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। आखिरी के कुछ ओवर्स में जेमिमा और रिचा घोष ने तेजी से रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
तजमीन ब्रिट्स ने जड़ा शानदार शतक
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की अच्छी शुरुआत हुई। साउथ अफ्रीका की कप्तान और सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 140 रन जोड़ दिए थे। हालांकि बीच में तजमीन ब्रिट्स कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चली गई थी, लेकिन उसके बाद वे फिर से लौटी और अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने जहां 43 रन बनाए, वहीं तजमीन ब्रिट्स ने 107 बॉल पर 109 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाए।
स्नेह राणा ने एक ही ओवर में चटका दिए तीन विकेट
साउथ अफ्रीका को आखिरी 18 बॉल 28 रनों की जरूरत थी, तभी कप्तान ने गेंद थमाई स्नेह राणा को। तब साउथ अफ्रीका के पांच विकेट सुरक्षित थे, लेकिन स्नेह राणा ने इस ओवर में तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर कर दिया। एक ही ओवर में तीन विकेट और मैच में पांच विकेट लेकर स्नेह राणा ने एक तरह से सनसनी सी मचा दी थी। साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 49.2 ओवर में केवल 261 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने 15 रन से ये मैच अपने नाम कर लिया।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV