Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : BCCI WOMENS/X
भारतीय महिला टीम: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में लगाई कुल 57 बाउंड्री।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रनों का स्कोर बना दिया। टीम इंडिया की तरफ से इस वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रही स्मृति मंधाना के बल्ले से जहां 135 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं प्रतिका रावल भी 154 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रही। भारतीय महिला टीम की पारी में कुल 57 बार गेंद बाउंड्री लाइन के पार गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड का 8 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का काम किया।

टीम इंडिया की पारी में लगे कुल 48 चौके और 9 छक्के

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की पारी में 48 चौके लगे जिसमें सबसे ज्यादा प्रतिका रावल के बल्ले से देखने को मिले जिन्होंने कुल 20 चौके लगाए इसके अलावा स्मृति मंधाना 12 जबकि ऋचा घोष भी 10 चौके लगाने में कामयाब रही। वहीं छक्कों को लेकर बात की जाए तो उसमें मंधाना सबसे आगे रहीं जो कुल 7 छक्के लगाने में कामयाब रही। इसके अलावा प्रतिका और ऋचा भी 1-1 छक्का लगाने में कामयाब रही। महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये अब तक किसी एक पारी में लगी तीसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड महिला टीम है जिन्होंने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी पारी में कुल 71 बाउंड्री लगाई थी। वहीं भारतीय टीम ने अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है।

महिला वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीमें

न्यूजीलैंड महिला टीम – 71 बाउंड्री बनाम आयरलैंड (डबलिन, साल 2018)

न्यूजीलैंड महिला टीम – 59 बाउंड्री बनाम आयरलैंड (डबलिन, साल 2018)

भारतीय महिला टीम – 57 बाउंड्री बनाम आयरलैंड (राजकोट, साल 2025)

इंग्लैंड महिला टीम – 56 बाउंड्री बनाम साउथ अफ्रीका (ब्रिस्टल, साल 2017)

न्यूजीलैंड महिला टीम – 53 बाउंड्री बनाम आयरलैंड (डबलिन, साल 2018)

ये भी पढ़ें

आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को फायदा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब इस नंबर पर पहुंचे

पाकिस्तान के 22 साल के घातक गेंदबाज ने 24 घंटे के अंदर वापस लिया रिटायरमेंट, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV