Source :- LIVE HINDUSTAN

जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कारोबारी पर तब हमला किया जब वे अपने दफ्तर के बाहर बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस मामले में जुटी है लेकिन आरोपी अब तक फरार बताए जा रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय मूल के सिख कारोबारी की कनाडा में बेरहमी से हत्या, दफ्तर के बाहर गोलियों से भूना

कनाडा में बीते दिनों एक सिख कारोबारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, एक कंसलटेंसी कंपनी चलाने वाले सिख व्यवसायी को कनाडा के मिसिसॉगा में उनके दफ्तर के बाहर गोली मार दी गई। घटना बीते बुधवार को सुबह करीब 11 बजे हुई। मृतक की पहचान हरजीत सिंह ढड्डा के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने हरजीत सिंह को चार गोलियां मारी, जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मूल रूप से उत्तराखंड के बाजपुर के रहने वाले ढड्डा ने मिसिसॉगा के ओंटारियो में एक सफल व्यवसायी के तौर पर जाने जाते थे। जांच में यह खुलासा हुआ है कि हरजीत सिंह ढड्डा को हाल ही में जबरन वसूली करने वालों से धमकी भरे फोन आए थे। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी भी दी थी। हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

बुधवार को हमलावरों ने घात लगाकर हरजीत सिंह पर हमला कर दिया। ढड्डा तब दफ्तर से वापस लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:कनाडा में खालिस्तान समर्थक जगमीत की करारी हार, जस्टिन ट्रूडो भी पस्त; पलटा गेम
ये भी पढ़ें:कनाडा में लापु फेस्टिवल के दौरान भयानक हादसा, लोगों को कुचलते हुए निकल गई कार
ये भी पढ़ें:खालिस्तानियों ने गुरुद्वारे को नहीं बख्शा, एकजुट भारतीय समुदाय; ऐक्शन में पुलिस

घटना के बाद पील क्षेत्रीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है। हालांकि हमलावर अब तक फरार हैं। अधिकारियों ने बताया है कि हत्या के सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कनाडा में हाल के दिनों में जबरन वसूली और इस तरह के अन्य अपराध में भारी इजाफा हुआ है। पिछले महीने पंजाब के एक छात्र की हैमिल्टन में बस स्टॉप के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN