Source :- NEWS18

06

राज खोसला: राज खोसला ने भारतीय सिनेमा को अलग दिशा दी. उनके आने से हिंदी सिनेमा में कई बड़े बदलाव आए. वह अपनी फिल्मों में एक्ट्रेसेज को दमदार भूमिका देते थे. उन्होंने ‘सीआईडी’, ‘एक मुसाफिर’, ‘एक हसीना’, ‘वो कौन थी?’, ‘मेरा साया’, ‘दो रास्ते’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, ‘दोस्ताना’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. उन्होंने 9 जून 1991 को दुनिया को अलविदा कह दिया था.

SOURCE : NEWS18