Source :- LIVE HINDUSTAN

बलोच लेखक मीर यार ने कहा कि भले ही भारत और पाकिस्तान का सीजफायर हो गया हो, लेकिन हम नहीं रुकने वाले। बलूचिस्तान की आजादी तक लड़ाई जारी रहेगी और अपनी एकता और दृढ़ता से पाकिस्तान को पराजित करेंगे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादSat, 10 May 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
भारत और पाकिस्तान का सीजफायर हो गया, लेकिन हम... बलोच लेखक ने कर दिया ऐलान

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम का ऐलान हो गया। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने साजिश रचते हुए फिर से भारतीय सीमा में ड्रोन भेजे, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। दोनों देशों के बीच शनिवार को सीजफायर का फैसला लिया गया, जिसके बाद कई देशों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। सीजफायर पर बलोच लेखक मीर यार ने ऐलान किया है कि भले ही भारत और पाकिस्तान का सीजफायर हो गया हो, लेकिन हम नहीं रुकने वाले। बलूचिस्तान की आजादी तक लड़ाई जारी रहेगी और अपनी एकता और दृढ़ता से पाकिस्तान को पराजित करेंगे।

मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”शैतान पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम के बारे में जानकर निराशा हुई। पाकिस्तान जन्म से ही आतंकवादी है और इस क्षेत्र में आतंकवाद को प्रायोजित करने के पाकिस्तान के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आने वाला। पाकिस्तान न केवल भारत में बल्कि पूरे क्षेत्र में अपने आतंकवाद के लिए जाना जाता है। भारत पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी ढांचे को खत्म करने में जीत रहा था, लेकिन युद्ध विराम पाकिस्तान को फिर से संगठित होने और अपनी आतंकी संपत्तियों को इकट्ठा करने का समय देगा।” उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोग और विपक्ष पाकिस्तान को दंडित करने के पीएम मोदी के फैसले के साथ खड़े थे।

उन्होंने आगे कहा कि बलूचिस्तान के लोग अपनी मातृभूमि की एक-एक इंच की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और पाकिस्तान के आतंकवाद के बारे में हमारे मन में कोई अस्पष्टता नहीं है। बलूचिस्तान पाकिस्तान और उसकी दुष्ट सेना को हमारी राष्ट्रीय संपदा का दोहन करने की अनुमति नहीं देगा और हम अपने लोगों को सफल बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी लड़ाई कभी नहीं रोकी और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमें अपनी आजादी वापस नहीं मिल जाती।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN