Source :- LIVE HINDUSTAN
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तुरंत पूर्ण संघर्ष विराम के लिए सहमति जताई है। दोनों देशों ने इसकी पुष्टि की है। भारत ने कहा कि शनिवार शाम से कोई सैन्य कार्रवाई नहीं…
दुनियाभर की सभी खबरों और जरूरी अपडेट के लिए हमारे इस लाइव पेज के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.देश और दुनिया के अलावा आज की कुछ जरूरी खबरें जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.अमेरिका ने कराया भारत और पाकिस्तान के बीच तुरंत पूर्ण संघर्ष विराम पाकिस्तान का परमाणु बैठक से इनकार सीधी बातचीत कर गलत अंदाजे से बचें भारत-पाकिस्तान: अमेरिका भारत और पाकिस्तान ने दिए तनाव कम करने के संकेतअमेरिका ने कराया भारत और पाकिस्तान में तुरंत पूर्ण संघर्ष विरामअमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान, संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं.भारत और पाकिस्तान ने भी इसकी पुष्टि की है.अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, “अमेरिकी की मध्यस्थता में रात में बहुत देर तक हुई बातचीत के बाद, मुझे यह एलान करते हुए खुशी है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और त्वरित संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं.कॉमन सेंस और गजब की बुद्धिमतत्ता दिखाने के लिए दोनों देशों को बधाई.इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए आपका शुक्रिया”भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी तुंरत और पूर्ण संघर्ष विराम की पुष्टि की है.नई दिल्ली में भारतीय विदेश सचिव ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि शनिवार शाम पांच बजे से, जमीन, हवा और पानी में हर तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी.मंत्रालय ने यह भी कहा कि ये जानकारी जमीनी स्तर तक पहुंचा दी गई है.पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, “पाकिस्तान और भारत तुरंत प्रभाव से संघर्ष विराम पर समहत हो गए हैं.पाकिस्तान हमेशा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास करता रहा है, वो भी अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर समझौता किए बिना” हम भारत को उचित जवाब दे चुके हैं: पाकिस्तानी पीएमपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि उनकी सेना, भारत को “उचित जवाब” दे चुकी है.शरीफ के इस बयान को तनाव कम करने के संकेतों से जोड़ा जा रहा है.शनिवार को पाकिस्तान में सर्वदलीय बैठक के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय ने एक बयान जारी किया.समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पाकिस्तानी पीएम ने अपने बयान में कहा, “आज, हमने भारत को उचित जवाब दे दिया है और मासूम लोगों के खून का का बदला ले लिया है” शहबाज शरीफ के इस बयान से पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से सीधा संवाद कर तनाव कम करने की अपील की.रुबियो के टेलीफोन के बाद सात मई से भीषण सैन्य संघर्ष में उलझे दोनों देशों ने तनाव कम करने की इच्छा जाहिर की.हालांकि दोनों ने कहा, कि अगर सामने वाला पक्ष हमले बंद करे तो वे तनाव घटाने को राजी हैं. इसके बाद शनिवार को ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी परमाणु हथियारों से जुड़ी कोई भी बैठक करने से इनकार किया.अमेरिकी में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हुसैन हक्कानी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “भारत और पाकिस्तान दोनों फिलहाल ड्रोन और मिसाइलें थामकर फोन पर काम करने के लिए तैयार होते दिख रहे हैं.अगर ऐसा होता है तो हमें तनाव कम होता दिखेगा, हालांकि दोनों पक्ष जीत का दावा करेंगे”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ बैठकभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्य और सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है.शनिवार को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास में बुलाई गई इस मीटिंग में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए.भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बैठक से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.भारत और पाकिस्तान के बीच, सात मई से चल रहा सैन्य संघर्ष लगातार तीसरे दिन भी जारी है.शुक्रवार रात पाकिस्तान ने भारतीय सेना के कई सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों पर मिसाइल, ड्रोन और तोपों से हमले किए.भारत का दावा है कि जवाबी कार्रवाई में उसने पाकिस्तान के कई वायु सैनिक अड्डों पर हमले किए हैं.आपसी गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ जान माल के व्यापक नुकसान की रिपोर्टें भी लागातार आ रही हैं.भारत और पाकिस्तान ने दिए तनाव कम करने के संकेतभारत और पाकिस्तान ने सात मई से जारी भीषण सैन्य संघर्ष को कम करने के शुरुआती संकेत दिए हैं.अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के बात दोनों देशों ने कहा कि अगर दूसरा पक्ष हमले बंद करे तो वह तनाव घटाने पर विचार करेंगे.शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल, जियो न्यूज से कहा कि अगर भारत हमले करने बंद करता है तो उनका देश भी तनाव कम करने पर विचार कर सकता है.अमेरिकी समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, डार के बयान से पहले भारत ने भी कहा कि अगर पाकिस्तान तनाव घटाने पर सहमत होता है तो नई दिल्ली तनाव कम करने को लेकर वचनबद्ध है.सात मई से लगातार भारत की सैन्य कार्रवाई की जानकारी दे रहीं भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी शनिवार को इसकी पुष्टि की.नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर सिंह ने कहा, हमारा देश “न भड़काने वाले कदमों के लिए” वचनबद्ध है, बर्शर्ते पाकिस्तान भी इस पर अमल करे.वहीं, जियो न्यूज से बातचीत में पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की पक्ष अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी बताया है. शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से टेलीफोन पर बात की.इस बातचीत के बाद ही दोनों देशों की तरफ से ऐसे बयान आए हैं.हालांकि, इन बयानों के बीच दोनों देशों ने एक बार फिर दोहराया है कि अगर सीमा पार से हो रहे हमले बंद नहीं हुए तो सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी.भारत ने कहा, पंजाब पर मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला कियाभारतीय सेना ने कहा है कि उसने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं.समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, भारत के सैन्य अभियान की लगातार जानकारी दे रही, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने शनिवार को कहा, पाकिस्तान स्वास्थ्य केंद्रो और स्कूलों पर निशाना साधा है, जिसके बाद “पाकिस्तान के कदमों का उचित जवाब दिया गया है”कर्नल कुरैशी ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार रात एक बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल इस्तेमाल कर पंजाब के एयरबेस स्टेशन को दागने की कोशिश की” इसके बाद भारत ने मिसाइलों और लड़ाकू विमानों से पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया.पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक, भारत ने उनके देश के तीन सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर भारतीय मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया.पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने भारत के मिसाइल भंडार अड्डे और वायु सैनिक अड्डों को मध्यम दूरी की फतेह मिसाइलों से निशाना बनाया है.भारतीय सेना ने इन हमलों की पुष्टि की है.पाकिस्तान की बमबारी में दो साल की बच्ची की मौतभारत के राजौरी, पुंछ और जम्मू में पाकिस्तान की बमबारी में शनिवार को कम से कम पांच लोगों के मरने की खबर आई है.मृतकों में राजौरी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर और एक दो साल की बच्ची भी शामिल हैं.भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही बमबारी के दौरान उनके घर पर एक गोला फटा.भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह ने अपने एक्स हैंडल पर राजौरी के एडीडीसी राज कुमार थापा की मौत पर शोक जाहिर करते हुए लिखा, “कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले के दौरे पर थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल भी हुए थे” बाद में अब्दुल्लाह थापा के परिवारजनों से मिलने भी गए.भारतीय अधिकारियों के अनुसार, थापा और दो साल की आयशा को मिलाकर शनिवार को 5 लोग मारे गए और कई लोग जख्मी भी हुए.भारत और पाकिस्तान के बीच सात मई से जारी बमबारी में जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में जान माल का काफी नुकसान हो रहा है.पाकिस्तान का परमाणु बैठक से इनकारपाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने परमाणु हथियारों के लिए जिम्मेदार राष्ट्रीय कमांड अथॉरिटी की बैठक से इनकार किया है.पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई टीवी से कहा, “नेशनल कमांड अथॉरिटी की ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है और ना ही ऐसी कोई मीटिंग तय है” यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दी है. पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की देखरेख का जिम्मा नेशनल कमांड अथॉरिटी के पास है.शीर्ष सैन्य अधिकारियों और राजनेताओं से मिलकर बनी यह अथॉरिटी ही परमाणु हथियारों से जुड़े अहम फैसले करती है.शनिवार सुबह पाकिस्तान की सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस अथॉरिटी की बैठक बुलाई है.पाकिस्तानी सेना का यह बयान, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के टेलीफोन बातचीत के बाद आया.पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने हालांकि इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.सीधी बातचीत कर गलत अंदाजे से बचें भारत-पाकिस्तान: अमेरिकाअमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि वे आपस में सीधा संवाद करें, ताकि “गलत अंदाजे को टाला” जा सके.सात मई से जारी संघर्ष के बाद शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने पहली बार भारत और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों से सीधा संपर्क किया.समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख और दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात की.अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “रुबियो ने जोर दिया कि गलत अंदाजे को टालने के लिए दोनों देश, तनाव कम करने और सीधे संवाद के तरीके खोजें”ब्रूस के मुताबिक, रुबियो ने “भविष्य में संघर्षों को टालने के लिए अमेरिका की मदद से होने वाली रचनात्मक बातचीत का प्रस्ताव भी दिया है” भारत और पाकिस्तान सात मई से एक दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं.भारत का दावा है कि उसने छह मई की रात पहलगाम हमले के जवाब में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए.नई दिल्ली का कहना है कि इन “सटीक हमलों” के बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहायशी इलाकों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए, जिनका जबाव दिया जा रहा है.वहीं, पाकिस्तान का आरोप है कि भारत ने उसकी संप्रभुता का उल्लंघन किया है.इस्लामाबाद का कहना है कि पाकिस्तानी सेना इसी का जवाब दे रही है.अंतरराष्ट्रीय समुदाय की संयम की अपील के बावजूद दोनों देश लगातार एक दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं.इस बीच इस संघर्ष के युद्ध में बदलने की आशंकाएं भी गहरा रही है.दक्षिण एशिया के इन पड़ोसी देशों के पास परमाणु हथियार हैं.
SOURCE : LIVE HINDUSTAN