Source :- LIVE HINDUSTAN

रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पिछले सप्ताह कश्मीर में सैलानियों पर हुए हमले के बाद दोनों परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ गया है।

Pramod Praveen रॉयटर्स, इस्लामाबादMon, 28 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
भारत कभी भी बोल सकता है हमला; रक्षा मंत्री के बयान से पाक में हड़कंप, अलर्ट पर सेना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में रोज नई गिरावट आ रही है। दोनों देशों के बीच जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने सोमवार को कहा कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है। रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि इस संकट को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है और उन्हें अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस कबूलनामे से पड़ोसी देश में खलबली मच गई है।

पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्लामाबाद में अपने दफ्तर में रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “हमने अपनी सेना को मजबूत किया है क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो अब संभावित लग रहा है। इसलिए उस स्थिति में, कुछ रणनीतिक फैसले लिए जाने हैं, इसलिए ये फैसले लिए गए हैं।” उन्होंने कहा कि भारत की तैयारियों से ऐसा लगता है कि वह कभी भी हमला बोल सकता है।

जब अस्तित्व को सीधा खतरा, तब करेंगे परमाणु बम का इस्तेमाल

आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में कुछ जानकारी दी थी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया कि पाकिस्तान सरकार ने ऐसा क्यों और कैसे सोचा कि हमला संभावित है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। ख्वाजा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब “हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।”

दोनों देशों ने वार-पलटवार की कार्रवाई की

बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत कई सख्त कदम उठाए हैं। इससे पाकिस्तान बौखला उठा है। बदले में पाकिस्तान ने भी अपनी हवाई सीमा पर पाबंदी लगाने समेत कई पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें:पाक की बात मान लेनी चाहिए, टेंशन के बीच तीन नेताओं ने कराई कांग्रेस की फजीहत
ये भी पढ़ें:बैसरन में गोलियों की गूंज, डरे-सहमे और बिलखते पर्यटक; पहलगाम हमले का नया वीडियो
ये भी पढ़ें:‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाला वीडियो किया था पोस्ट, पुलिस ने दबोचा

दूसरी तरफ इस हमले के बाद आतंकवादियों की तलाश में पहलगाम और आसपास में व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान भारत ने पहलगाम के बसरन घाटी में हमला करने वालों में दो की पहचान पाकिस्तानी के रूप में की है। हालांकि, इस्लामाबाद ने इस आतंकी हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN