Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 22, 2025, 21:54 IST

सिनेमाघरों में उड़ान भरने को तैयार है AI-पावर्ड एरियल एक्शन थ्रिलर ‘फ्लाइट’. अब AI-पावर्ड VFX के साथ!ये फिल्म फिर से धमाल मचाने वाली है.

पहले से ज्यादा रोमांचक

हाइलाइट्स

  • भारत की पहली AI-पावर्ड एरियल थ्रिलर ‘फ्लाइट’ फिर से रिलीज होगी.
  • फिल्म में AI-पावर्ड VFX के साथ ज्यादा रियल और थ्रिलिंग अनुभव मिलेगा.
  • ‘फ्लाइट (AI एन्हांस्ड एडिशन)’ 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नई दिल्ली. भारत की पहली एरियल एक्शन थ्रिलर ‘फ्लाइट’ फिर से सिनेमाघरों में लौट रही है. इस बार कहानी वही है लेकिन अंदाज और भी जबरदस्त. अब ये फिल्म आ रही है AI-पावर्ड VFX के साथ. ये फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

अब आसमान का रोमांच और थ्रिल पहले से कई गुना ज्यादा रियल लगेगा.एक बार फिर से स्क्रीन पर जो दिखेगा, वो बस देखा नहीं जाएगा, बल्कि महसूस किया जाएगा. तेज रफ्तार एक्शन, हाई-ऑक्टेन थ्रिल और दमदार विज़ुअल्स के साथ ‘फ्लाइट’ एक बार फिर उड़ान भरने को तैयार है.

‘मैं इस रोल…’, पंकज त्रिपाठी बनेंगे ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया? परेश रावल को रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी

AI की ताकत से किया गया अपग्रेड
मोहित चड्ढा, पवन मल्होत्रा और जाकिर हुसैन की एक्टिंग से सजी इस फिल्म ने जब पहली बार रिलीज हुई थी, तब ही सबका ध्यान खींचा था. लेकिन अब कहानी फिर से पेश की जा रही है, और इस बार AI की ताकत के साथ. AI से अपग्रेड किए गए VFX ने फिल्म को एकदम नया लुक दे दिया है. हर सीन अब ज्यादा शार्प, रियल और इमर्सिव लगता है. Crazy Boyz Entertainment ने अपने VFX डिवीजन Crazy VFX के जरिए इस फिल्म को टेक्नोलॉजी की नई ऊंचाई दी है.

मोहित चड्ढा की है दोहरी भूमिका

मोहित चड्ढा, जो इस फिल्म के हीरो हैं और Crazy Boyz के फाउंडर भी, बताते हैं कि इस बार ‘फ्लाइट’ सिर्फ री-रिलीज़ नहीं है. ये पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो चुकी है. टेक्नोलॉजी की मदद से स्टोरी टेलिंग का ऐसा अनुभव बना है जो पहले सोचा भी नहीं जा सकता था. इस खास रिलीज के लिए Crazy Boyz को साथ मिला है ATPL का. अक्षय राठी की अगुवाई वाली ATPL ने इस थियेट्रिकल एडवेंचर को देशभर के दर्शकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है.

बता दें कि अक्षय राठी कहते हैं कि Crazy VFX ने जो किया है वो इंडियन सिनेमा के लिए गेम-चेंजर हो सकता है. ‘फ्लाइट’ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक AI-एन्हांस्ड विज़ुअल स्पेक्टेकल है. तो अगर आपने ‘फ्लाइट’ पहले नहीं देखी, तो अब मौका है. और अगर देखी है, तो इसे अब नए तरीके से महसूस करने का वक्त आ गया है.’फ्लाइट (AI एन्हांस्ड एडिशन)’ 30 मई 2025 को Cinépolis सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

भारत की पहली AI-पावर्ड एरियल एक्शन थ्रिलर ‘फ्लाइट’, फिर से मचाएगी धमाल

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18