Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE PHOTO
भारतीय सेना की पाक को चेतावनी

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंक पर प्रहार करते हुए भारत की तरफ से ऑपेरशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद सैन्य टकराव को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमति बनी थी जो अभी कायम रहेगी। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच पिछले सप्ताह सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति बनी थी। इसे लेकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह दिया है कि सीजफायर की कोई ‘समाप्ति तिथि’ नहीं है, अगर सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो मुश्किल होगी। भारतीय सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

12 मई को किया गया था सीजफायर का ऐलान

भारतीय सेना की ओर से यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया है जब मीडिया में खबरें चलीं कि दोनों सेनाओं के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति आज शाम समाप्त हो रही है और 18 को दोनों देशों के महानिदेशकों के बीच वार्ता होगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 12 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई थी। यह सहमति मुख्य रूप से दो दिनों के लिए तब बनी थी, जब दोनों देशों के डीजीएमओ ने 10 मई को हॉटलाइन पर बातचीत की थी।

सीजफायर की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है

भारतीय सेना ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘जहां तक ​​12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में लिए गए निर्णय के अनुसार सीजफायर पर बनी सहमति का सवाल है, तो इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।’’ रविवार को कोई ‘‘डीजीएमओ वार्ता’ निर्धारित नहीं है, जैसा कि मीडिया में खबर दी गई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी। चार दिनों तक चले तनाव के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों को ड्रोन, मिसाइलों और लंबी दूरी के हथियारों से निशाना बनाया था, जिससे व्यापक युद्ध की आशंका पैदा हो गई थी और फिर दोनों देशों ने प्रभावी कदम उठाते हुए सीजफायर की घोषणा की थी। 

हर मंगलवार को होती है डीजीएमओ की बातचीत

 भारत तथा पाकिस्तान के बीच बनी सहमति के बाद बनी व्यवस्था के बीच हर मंगलवार को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन के जरिए बात होती है और यह एक स्थापित व्यवस्था है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार यानी 20 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अगले दौर की बातचीत हो सकती है।

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS