Source :- LIVE HINDUSTAN

भारत की सख्त चेतावनी और सिंधु जल संधि पर उठाए गए कदम के बाद पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। अब वही मुल्क विश्व बैंक से रहम की भीख मांगने की तैयारी में है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
भारत के ऐक्शन से बौखलाया पाक, सिंधु जल समझौता पर विश्व बैंक के सामने गिड़गिड़ाने की तैयारी

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद इस बार पाकिस्तान के प्रति भारत के तेवर तीखे हैं। इस बार लहजा भी बिल्कुल साफ है कि अब भारत और बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के एलान के बाद पाकिस्तान के होश उड़ चुके हैं। पाकिस्तान की से आ रही बौखलाहट भरी आवाजें बताती हैं कि कैसे भारत की तलाड़ ने उसके होश फाख्ता कर दिए हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का गुस्से से भरा बयान आया कि अगर भारत ने कोई गलती की तो पाकिस्तान जवाब देगा। लेकिन वो भूल जाते हैं कि 2019 में अभिनंदन की चाय अब भी गर्म याद की तरह भारत में मौजूद है। भारत अब चुप बैठने वाला नहीं, और ये बात पाकिस्तान को अच्छे से समझ लेनी चाहिए।

विश्व बैंक हमारा निगेहबान: पाकिस्तान

ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री इशाक डार दोनों मिलकर अब ये राग अलाप रहे हैं कि भारत की हरकतें अवांछनीय हैं, और पाकिस्तान इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। लेकिन सच्चाई ये है कि भारत के इस कदम से पाकिस्तान की रीढ़ में सिहरन दौड़ गई है। अब ये लोग सिंधु जल संधि की दुहाई देकर विश्व बैंक के सामने गिड़गिड़ाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि कोई तो उनकी बात सुनेगा।

भारत ने पाक को दिया करारा झटका

भारत ने केवल जल संधि ही नहीं रोकी, बल्कि अटारी-वाघा बॉर्डर पर आम नागरिकों की आवाजाही भी ठप कर दी है। अपने स्टाफ को वापस बुला लिए हैं और पाक उच्चायोग से भी सैन्य सलाहकारों को चलता कर दिया गया है। ये सब दर्शाता है कि अब भारत की कूटनीति नरम नहीं बल्कि बेहद कड़ी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:अचानक क्यों मिसाइल टेस्ट करने लगा पाक? कैसे पहलगाम के कत्ल-ए-आम से जुड़े तार
ये भी पढ़ें:मधुबनी रैली में लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, लोगों ने किया गुस्से का इजहार
ये भी पढ़ें:भारत ने ब्लॉक कराया पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट, लगातार दूसरे दिन बड़ा ऐक्शन

उधर पाकिस्तान वही पुराना राग अलाप रहा है कि भारत बलोचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंक फैला रहा है, जबकि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद की फैक्ट्री है। मगर इस बार भारत ने साफ कर दिया है कि अब खून और पानी पानी एक साथ नहीं बह सकते।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN