Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है, जहां पर उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम इस दौरे का आगाज 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ कर रही है, जिसमें वह पहला मुकाबला भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल रही है। इस मुकाबले में जब खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरी तो ये उनके लिए काफी खास बन गया, जिसमें टी20 इंटरनेशनल में ये इंग्लैंड का 200वां मैच था। इसी के साथ वह अब भारत और पाकिस्तान के साथ एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गई है।

इंग्लैंड 200 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली बनी 7वीं टीम

वर्ल्ड क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है जिन्होंने 253 मुकाबले खेले हैं, वहीं इस लिस्ट में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है जो अब तक 243 टी20 मुकाबले खेल चुकी है। इंग्लैंड टीम को लेकर बात की जाए तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में 200 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली अब 7वीं टीम बन गई है। भारत और पाकिस्तान के अलावा 200 टी20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम भी खेल चुकी है। इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक माना जाता है, जिसमें टी20 फॉर्मेट के मुकाबले भी सबसे पहले वहीं खेले गए थे जिसके बाद आईसीसी ने इसे अपनी मान्यता दी थी।

सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में छठे नंबर पर इंग्लैंड

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीमों की लिस्ट को देखा जाए तो उसमें भारतीय टीम जहां पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं इंग्लैंड की टीम 104 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के साथ छठे स्थान पर है, ऐसे में इंग्लैंड का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड कोई खास नहीं देखने को मिलता है। सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली लिस्ट में भारत के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है जिन्होंने 144 मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें

U19 Women T20 World Cup 2025 से 3 टीमें हुईं बाहर, अब इन 2 मैचों के बाद साफ होगी पूरी तस्वीर

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? BCCI ने बताई ये बात

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV