Source :- Khabar Indiatv
लाहौर
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर (युद्ध विराम) हो गया है लेकिन ये सीजफायर पाकिस्तान को शर्तों पर मिला है। सरकार ने शनिवार को फैसला लिया कि भारत अपनी सरजमीं पर भविष्य में होने वाले किसी भी आतंकवादी हमले को ‘‘युद्ध की कार्रवाई’’ मानेगा और उसी के अनुसार जवाब देगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बीच सरकार ने यह स्पष्ट चेतावनी दी है।
वहीं, सीजफायर की घोषणा के बाद भारतीय सेना ने बताया कि हमने पाकिस्तान को ऐसा नुकसान पहुंचाया कि वह कभी इससे उबर नहीं पाएगा। पाकिस्तान में बहुत सारे आतंकी कैंप उड़ाए गए हैं। भारतीय सेना ने बताया कि हमारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को बहुत भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान के थल और वायु ठिकानों पर वार कर पाकिस्तान की मिलिट्री क्षमता खत्म कर दी गई है।
पाकिस्तान को क्या-क्या नुकसान हुआ?
- पाकिस्तान में बहुत सारे आतंकी कैंप उड़ाए गए, जैकबाबाद एयरबेस को भी नुकसान पहुंचा।
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एयरफील्ड्स जिसमें स्कर्दू, जकोबाबाद, सरगोदा और भुलारी शामिल है, को बहुत नुकसान पहुंचाया गया। पाकिस्तान के एयर डिफेंस और रेडार सिस्टम को ध्वस्त किया गया।
- पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों के साथ-साथ एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारी नुकसान हुआ है।
- 12 घंटे में पाकिस्तानी सेना को बहुत नुकसान, मिलिट्री क्षमता खत्म कर दी गई।
- पाकिस्तान को इतना नुकसान हुआ है कि उसकी आक्रमक-रक्षात्मक प्रणाली तबाह हो गई।
- सेना की प्रेस कॉफ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है।
- दूसरा, पाकिस्तान ने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, उसका यह दावा भी पूरी तरह से गलत है।
पाकिस्तान 12 मई तक ‘निगरानी’ में रहेगा
वहीं, आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी रोकने पर सहमति हुई है लेकिन भारत ने पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर को माफ नहीं किया है। 12 मई 12 बजे तक पाकिस्तान निगरानी पर रहेगा। पाकिस्तान को वक्त दिया गया है। अगले 40 घंटे पाकिस्तान के लिए बहुत जरूरी हैं। अगर पाकिस्तान ने एक और साजिश की, आतंकी हमला किया तो फिर सारी बात बिगड़ जाएगी और फिर क्या होगा इसका अंदाजा पाकिस्तान को कल रात से आज दोपहर तक समझ में आ चुका है।
यह भी पढ़ें-
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS