Source :- LIVE HINDUSTAN

तमाम एक्सपर्ट बता रहे हैं कि निवेशकों की चिंता पाकिस्तान के सूचना मंत्री की प्रेस ब्रीफिंग के बाद बढ़ गई है। सूचना मंत्री ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत अगले 24-36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पलटवार का खौफ पाकिस्तान पर दिखने लगा है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) के निवेशकों में भी भारत के एक्शन का डर है और वह शेयर बेचकर निकल रहे हैं। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयरों की बिकवाली इस कदर थी कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 3,000 से अधिक अंकों की गिरावट आ गई।

इंडेक्स का हाल

शुरुआती ट्रेडिंग में बेंचमार्क कराची स्टॉक इंडेक्स यानी KSE-100 इंडेक्स की गिरावट 1,717.35 अंक या 1.5 प्रतिशत थी। इस दौरान इंडेक्स 1,13,154.83 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान KSE-100 सूचकांक में पिछले बंद से 3,255.42 अंक या 2.83 प्रतिशत की गिरावट आई।

क्या है गिरावट की वजह

संभावित भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के निवेशकों में टेंशन है। तमाम एक्सपर्ट बता रहे हैं कि निवेशकों की चिंता पाकिस्तान के सूचना मंत्री की प्रेस ब्रीफिंग के बाद बढ़ गई है। सूचना मंत्री ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत अगले 24-36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।

क्या कहा पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्ला तरार ने कहा कि भारत सरकार पहलगाम में हाल में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर हमला करने की तैयारी कर रही है। बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और उसने हमेशा आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक आयोग द्वारा विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पेशकश की है लेकिन भारत जांच से बच रहा है और टकराव का रास्ता चुन रहा है। पाकिस्तान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सतर्क रहना चाहिए। साथ ही उसने चेतावनी दी कि भारत द्वारा किसी भी सैन्य दुस्साहस का निश्चित रूप से और निर्णायक रूप से जवाब दिया जाएगा और संघर्ष की स्थिति बढ़ने तथा उसके परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारत पर होगी।

एक्शन मोड में भारत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करना, अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है। बता दें कि पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भारत के बाजार का हाल

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 46.14 अंक गिरकर 80,242.24 अंक और निफ्टी 1.75 अंक घटकर 24,334.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले दो दिन भारत के शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए थे। बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN