Source :- LIVE HINDUSTAN

US Stock Market: अमेरिका और चीन टैरिफ कम करने के लिए एक समझौते के बाद सोमवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख शेयर इंडेक्स में बंपर तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
भारत के बाद अब अमेरिकी शेयर बाजार में तूफानी तेजी, टैरिफ कटौती पर डील का असर

US Stock Market: अमेरिका और चीन टैरिफ कम करने के लिए एक समझौते के बाद सोमवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख शेयर इंडेक्स में बंपर तेजी देखी गई। चीन और अमेरिका ने अपने ट्रेड वॉर में 90-दिवसीय संघर्ष विराम की घोषणा की, जिसमें वे अपने अधिकांश टैरिफ में कटौती करने पर सहमत हुए। संयुक्त बयान में कहा गया है कि अमेरिका चीनी वस्तुओं पर टैरिफ को 145% से घटाकर 30% करेगा, जबकि चीन अमेरिकी वस्तुओं पर अपने टैरिफ को 125% से घटाकर 10% करेगा। ट्रेड वॉर को कम करने के लिए वाशिंगटन और बीजिंग के बीच वार्ता के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में चीनी नेता शी जिनपिंग से बात करेंगे।

1000 अंक चढ़ गया डॉव जोन्स

शुरुआती कारोबार में ही डॉव जोन्स 1,037.13 अंक या 2.51% चढ़कर 42,286.51 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 150.24 अंक या 2.65% बढ़कर 5,810.15 पर पहुंच गया, और नैस्डैक 621.90 अंक या 3.47% बढ़कर 18,550.82 पर पहुंच गया था। अधिकांश मेगाकैप में उछाल आया, जिसमें एनवीडिया 4% और टेस्ला 4.7% बढ़ा। सेमीकंडक्टर स्टॉक का सूचकांक भी 5.9% उछलकर दो महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ऐपल के शेयरों में 4.9% की बढ़ोतरी हुई

ये भी पढ़ें:डबल हुआ टाटा की कंपनी का मुनाफा, 117% का प्रॉफिट, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹151 भाव
ये भी पढ़ें:चीन का पाकिस्तान के शेयर बाजार पर बड़ा दांव, ड्रैगन ने लगा रखा है बेतहाशा पैसा!

3000 अंक तक चढ़ा था भारतीय बाजार

इधर, स्थानीय शेयर बाजार में एक कारोबारी सत्र की सर्वाधिक करीब चार प्रतिशत की जोरदार बढ़त होने से सोमवार को निवेशकों की संपत्ति में 16.15 लाख करोड़ रुपये का जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए शनिवार को सहमति बनने का शेयर बाजार ने दिल खोलकर स्वागत किया और किसी भी कारोबारी सत्र की सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,975.43 अंक यानी 3.74 प्रतिशत उछलकर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ जो सात महीने से अधिक का उच्चस्तर है। इस चौतरफा तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 16,15,275.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,32,56,125.65 करोड़ रुपये (5.05 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN