Source :- KHABAR INDIATV
रोहित शर्मा और विराट कोहली
Virat Kohli And Rohit Sharma: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। अब भारत के दोनों दिग्गज बल्लेबाज सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये दोनों दिग्गज कब भारत के लिए खेलते हैं?
साल 2025 में भारतीय टीम खेलेगी कुल 9 वनडे मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। इसी वजह से सभी टीमों का फोकस टी20 क्रिकेट पर है। टी20 क्रिकेट के इस बदलते युग में टीमें वनडे मैच कम भी खेलती हैं। साल 2025 में भारतीय टीम को कुल 9 वनडे मैच खेलने हैं, जिसमें से तीन बांग्लादेश के खिलाफ, तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और तीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ।
बांग्लादेश के खिलाफ 17 अगस्त को होगा पहला वनडे मैच
अगस्त में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 अगस्त को शेए-ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल:
- पहला वनडे- 17 अगस्त, ढाका
- दूसरा वनडे- 20 अगस्त, ढाका
- तीसरा वनडे- 23 अगस्त, चटगांव
दोनों बल्लेबाजों ने वनडे में बनाए 10000 से ज्यादा रन
रोहित शर्मा और विराट कोहली की गिनती वनडे क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। पिछले एक दशक से दोनों ही बल्लेबाज भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। रोहित ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 11168 रन बनाए हैं। वह दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज जिनसे वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वनडे की एक पारी में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। वहीं विराट कोहली ने अभी तक अपने वनडे करियर में कुल 14181 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 51 शतक निकले हैं। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट ने साधा निशाना, रोहित और कोहली के बगैर कमजोरी होगी टीम इंडिया
ODI और T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह
SOURCE : KHABAR INDIAN TV