Source :- KHABAR INDIATV
भारत के प्रमुख टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। मेलबर्न पार्क में आयोजित मेंस सिंगल मैच में नागल को चेक रिपब्लिक के टॉमस मचाक के खिलाफ 6-3, 6-1, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ 27 साल के सुमित नागल 2025 सेशन के पहले ग्रैंड स्लैम इवेंट में एकल मुकाबले से बाहर हो गए। पिछले साल वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे, लेकिन इस बार उन्हें मचाक के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
महाच, जो 2024 में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे, उन्होंने शुरुआत से ही अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने पहले दो सेटों में बिना किसी प्रतिरोध के जीत हासिल की। हालांकि, तीसरे सेट में नागल ने शानदार वापसी की और 4-1 की बढ़त बनाई। लेकिन फिर उन्हें ब्रेक पॉइंट जीतने में परेशानी हुई, जिससे वे आखिरी सेट में मुकाबला हार गए। नागल और मचाक का यह पहला मुकाबला था, जिसमें मचाक ने 78% फर्स्ट-सर्व पॉइंट्स और 7 ब्रेक पॉइंट्स में से 15 में से 7 जीत लिए। नागल ने अंत में अपनी सर्विस से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे पूरे मैच में एक भी ऐस बनाने में असफल रहे और 20 अनफोर्स्ड एरर किए। यह मैच कुल 2 घंटे 5 मिनट तक चला।
पहले दिन हुए कई उलटफेर
मेलबर्न पार्क में पहले दिन कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ। गत वुमेंस सिंगल चैंपियन आर्यना सबालेंका ने स्लोएन स्टीफंस को 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। बेला रूसी स्टार अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने तीसरे लगातार वुमेंस सिंगल खिताब की तलाश में हैं। दूसरे दौर में उनका सामना स्पेन की जेसिका बौजास मानेरो से होगा। इसी दिन पिछले सीजन की उपविजेता और दुनिया की नंबर 5 खिलाड़ी क्विनवेन झेंग ने एंका टोडोनी को 7-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम ने ODI क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पहली बार किया ऐसा कमाल
IND-W vs IRE-W: टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, रिकॉर्ड टारगेट देकर आयरलैंड को रौंदा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV