Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय IPL में व्यस्त हैं। IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। IPL फाइनल के बाद टीम इंडिया एक्शन में होगी। टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने तेज गेंदबाजी कोचिंग स्टाफ को मजबूती देने की तैयारी कर रहा है। ऐसी खबरें हैं कि न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को तेज गेंदबाजी सलाहकार बनाए जाने की संभावना है। टिम साउदी ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब उनके कोचिंग में कदम रखने की संभावना जताई जा रही है।

जेम्स एंडरसन टेस्ट में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने रिचर्ड हैडली (431 विकेट) के बाद न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 391 विकेट चटकाए हैं। बता दें, जेम्स एंडरसन अब तक इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका में थे, लेकिन इस साल वह काउंटी क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण इस भूमिका में वापसी नहीं करेंगे।

टिम साउदी के इंग्लैंड टीम से जुड़ने की संभावना

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और साउदी के बीच अच्छे पेशेवर संबंध हैं, जिससे उनके चयन की संभावना और बढ़ गई है। मैकुलम के साथ-साथ न्यूजीलैंड के ही पूर्व स्पिनर जीतन पटेल पहले से ही इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं और स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

इंग्लैंड के घरेलू सीजन का अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से आगाज होगा। इसके बाद इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलेगी, और फिर 20 जून से भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का 20 जून से आगाज होगा। पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इसके बाद बर्मिंघम में 2 जुलाई से दूसरे टेस्ट का आगाज होगा। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा। ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट जबकि 5वां और आखिरी टेस्ट द ओवल में खेला जाएगा। 

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • 5वां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV