Source :- KHABAR INDIATV
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी पकड़ा जा चुका है और उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सैफ अली खान पर 16 जनवरी को सुबह 2:00 बजे उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर हमला हुआ था, जिसमें अभिनेता बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हमले के बाद अभिनेता सुबह 3:00 बजे खून से लथपथ हालत में लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया। अभिनेता की हालत फिलहाल स्थिर है और 3 दिन की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे संबंधित अब अन्य जानकारियां सामने आई हैं।
बांग्लादेश भागने की फिराक में था आरोपी
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, इसके मुताबिक वह बांग्लादेश के झालोकाठी का रहने वाला है। इसके साथ ये भी पता चला है कि आरोपी जल्द से जल्द बांग्लादेश भागने का प्लान बना चुका था। लेकिन, इससे पहले कि वह अपने प्लान को अंजाम दे पाता, वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया और बांग्लादेश भागने के उसके प्लान पर पानी फिर गया
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
इस मामले पर मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि इस मामले पर अब तक किस तरीके से कार्रवाई की गई। इसी दौरान पुलिस ने खुलासा किया सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी ठाणे से की गई। आरोपी मुंबई में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। पकड़े जाने पर सैफ के हमलावर ने पुलिस को अलग-अलग नाम बताकर गुमराह करने की कोशिश की। फिलहाल उसके नाम का खुलासा हो गया है और जांच में पाया गया है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है।
रिकवर कर रहे हैं सैफ
बात करें सैफ अली खान की हेल्थ की तो अभिनेता फिलहाल खतरे से बाहर हैं और रिकवर कर रहे हैं। एक्टर की सर्जरी की गई है और लीलावती अस्पताल में उनका इलाज अभी भी जारी है। अभिनेता को आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां वह अभी भी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। करीना और परिवार के बाकी लोग लगातार उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि 16 जनवरी को देर रात एक्टर पर अज्ञात शख्स ने धारधार चाकू से हमला किया था जो उनके घर में चोरी की नीयत से घुसा था।
SOURCE : KHABAR INDIATV