Source :- LIVE HINDUSTAN
पाकिस्तान की एक और नाकाम हरकत का भारत ने करारा जवाब दिया है। आसमान में उड़ते उसके जासूसी विमान AWACS को मार गिराया है।

पाकिस्तान ने गुरुवार रात बिना किसी उकसावे के भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, मगर इस नापाक हरकत का जवाब उसे उसी की जुबान में मिला। भार फौज ने न सिर्फ इन मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान का सबसे अहम निगरानी विमान AWACS भी ढेर कर दिया। साथ ही, तीन पाकिस्तानी फाइटर जेट एक एफ-16 और दो JF-17 को भी आसमान से सीधा जमीन पर ला पटका गया।
ये हमला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ, जहां भारतीय वायुसेना ने अपनी काबिलियत से दुश्मन की रीढ़ तोड़ दी। सूत्रों के मुताबिक, ये जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के उस हमले के बाद हुई जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल भेजे थे। भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि सभी हमलों को सफलतापूर्वक रोका गया और कहीं कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ।
कितना खतरनाक था AWACS विमान
पाकिस्तान के लिए AWACS विमान की तबाही बहुत बड़ा झटका है। ये विमान हवा से दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखने, लड़ाकू विमानों को निर्देश देने और पूरे युद्धक्षेत्र की निगरानी करने में सबसे अहम होता है। एक तरह से ये विमान पाकिस्तान की हवा में चलता कंट्रोल सिस्टम था, जिसकी तबाही से उसकी हवाई ताकत को गहरा नुकसान पहुंचा है। भारत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वो हर उकसावे का जवाब देगा, और जवाब ऐसा होगा जो इतिहास में दर्ज होगा। पाकिस्तान ने जो आग लगाई, उसमें अब वो खुद झुलस रहा है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN