Source :- BBC INDIA

भारतीय सेना

इमेज स्रोत, Reuters

एक घंटा पहले

भारत सरकार ने अब से कुछ देर पहले बयान जारी करके कहा है कि सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया है.

भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था.”

बयान में ये भी कहा गया है कि “कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है.”

छोड़िए X पोस्ट

X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए ‘अनुमति देंऔर जारी रखें’ को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

दूसरी ओर पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक़, पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़ों में भीषण गोलाबारी और तेज़ धमाकों की भी रिपोर्ट सामने आ रही है.

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं.

इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.

भारत के हमले के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल जिओ न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि भारत ने अपने ही एयरस्पेस से पाकिस्तान पर मिसाइलें दागी हैं.

उन्होंने जिओ न्यूज़ से बात करते हुए आगे कहा कि जिन जगहों को निशाना बनाया हुआ है, वो रिहायशी इलाक़े हैं.

बीबीसी फ़िलहाल हमले वाली जगहों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.

भारतीय सेना का कहना है कि ”पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष -विराम समझौते का उल्लंघन किया है.”

एक्स पर किए एक पोस्ट में भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के “पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी की है.”

बयान में आगे कहा गया है कि “भारतीय सेना उचित तरीके से इसका जवाब दे रही है.”

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS