Source :- LIVE HINDUSTAN
पाकिस्तान से तनाव के बीच एनसी क्लासिक स्थगित कर दी गई है। यह जेवलिन टूर्नामेंट 24 मई से शुरू होने वाला था। यह इस टूर्नामेंट का उद्धाटन संस्करण था।

पाकिस्तान से तनाव के बीच एनसी क्लासिक स्थगित कर दी गई है। यह जेवलिन टूर्नामेंट 24 मई से शुरू होने वाला था। यह इस टूर्नामेंट का उद्धाटन संस्कर था। प्रतियोगिता के स्थगित किए जाने की जानकारी देते हुए नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना संदेश दिया है। उन्होंने कहाकि हम पूरी ताकत के साथ देश के सैन्य बलों के साथ खड़े हैं। पिछले महीने ही दो बार ओलंपिक पदक विजेता इस एथलीट ने इस हाई प्रोफाइल जेवलिन प्रतियोगिता के बेंगलुरु से पंचकुला शिफ्ट किए जाने का ऐलान किया था।
बाद में घोषित होगा संशोधित कार्यक्रम
चोपड़ा ने एक्स पर एनसी क्लासिक टीम की ओर से एक बयान पोस्ट करके प्रतियोगिता स्थगित होने की घोषणा की। उन्होंने कहाकि टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम आने वाले समय में साझा किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एनसी क्लासिक का शुरुआती चरण अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है। इसमें कहा गया कि यह निर्णय विचार और परामर्श के बाद लिया गया है जिसमें एथलीटों, हितधारकों और व्यापक समुदाय की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
हम देश के साथ खड़े
इस बयान में आगे लिखा गया है कि हम खेल की एकजुट ताकत में विश्वास करते हैं। लेकिन इस नाजुक घड़ी में देश के साथ मजबूती से खड़े रहना सबसे महत्वपूर्ण है। इस समय हमारी सारी कृतज्ञता और विचार केवल हमारे सशस्त्र बलों के साथ हैं जो हमारे देश के लिए सबसे आगे हैं। जय हिंद। गौरतलब है कि पाकिस्तान से तनाव के बीच आईपीएल को भी एक हफ्ते के लिए स्थगित किया जा चुका है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN