Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/MixCollage-30-Apr-2025-10-53-AM-3116_1745990582913_1745990589448.jpg

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को उनके इंडियन फैंस ने एक खास तोहफा भेजा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हानिया आमिर को इंडियन फैंस ने दिया खास तोहफा, वीडियो वायरल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की ना फैन फॉलोइंग ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी है। अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच दरार आ गई है। वहीं भारत ने 1960 की सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है। अब इन सबके बीच भारतीय फैंस ने हानिया के लिए कुछ स्पेशल किया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

क्या भेजा हानिया को

वीडियो में आप देखेंगे कि हानिया के इंडियन फैंस पानी की बॉटल्स का बॉक्स एक्ट्रेस को भेज रहे हैं। बॉक्स में पाकिस्तान का एड्रेस भी लिखा है। लेबल पर लिखा है टू हानिया आमिर, रावल पिंड, पाकिस्तान, फ्रॉम इंडिया। वीडियो पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ को इस पर हंसी आ रही है तो कुछ गुस्सा कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले हानिया मे पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए लिखा था, ट्रेजेडी कहीं भी हो ट्रेजेडी है। मेरी संवेदना हाल ही में हुई घटना से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ है। जब मासूम लोगों की जान जाती है तो दर्द सबको होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम कहां से हैं, लेकिन दुख एक ही भाषा बोलता है। आशा है हम हमेशा मानवता को चुनें।

बादशाह की अच्छी दोस्त हानिया

बता दें कि हानिया, पाकिस्तान की उन सेलेब में से एक हैं जिन्हें भारत में भी पसंद किया जाता है। वह बॉलीवुड सिंगर बादशाह और दिलजीत की भी अच्छी दोस्त हैं। कई बार बादशाह और हानिया साथ में टाइम स्पेंड करते दिखे हैं दुबई में।

वैसे बता दें कि पाकिस्तान एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस हमले के बाद फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है। फवाद 9 साल बाद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN