Source :- LIVE HINDUSTAN
जेडी वेंस के बयान ने साफ कर दिया कि अमेरिका भारत-पाक तनाव में कूदने को तैयार नहीं, वहीं भारत का रुख स्पष्ट कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं होगा।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान का संघर्ष बुनियादी तौर पर हमारा मामला नहीं है। वेंस ने साफ शब्दों में कहा कि यह ऐसा मामला है जिसमें अमेरिका की कोई सीधी भूमिका नहीं बनती। हालांकि, उन्होंने अपने बयान सीधे तौर पर नहीं लेकिन सांकेतिक तौर पर यह इशारा है कि भारत इस स्थिति से अपने तरीके से निपटे।
भारत के कड़े रुख और लगातार जवाबी कार्रवाइयों ने एक बात तो पूरी दुनिया को दिखा दी है कि अब भारत आतंकवाद पर कोई नरमी नहीं बरतेगा और पाकिस्तान को कोई बचाने नहीं आएगा। जेडी वेंस के बयान को भी इसी संकेत में देखा जा रहा है कि अब भारत को आतंक के खिलाफ कार्रवाई में खुली छूट है, और अमेरिका इससे दूरी बनाए रखना चाहता है।
इस जंग में हमारा कोई रोल नहीं: जेडी वेंस
उन्होंने इशारों में यह भी जता दिया कि भारत को अपनी सुरक्षा और क्षेत्रीय हितों की रक्षा करने का पूरा हक है। वेंस ने कहा, “हम इन देशों को कंट्रोल नहीं कर सकते। भारत को पाकिस्तान से शिकायतें हैं और पाकिस्तान ने जवाब दिया है। हम बस यही कर सकते हैं कि तनाव न बढ़े, लेकिन इस जंग में अमेरिका का कोई रोल नहीं बनता।”
यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
पाकिस्तान के हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत ने गुरुवार की रात पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिश को भी नाकाम कर दिया। पठानकोट, जम्मू और उधमपुर जैसे संवेदनशील सैन्य अड्डों को निशाना बनाया गया था, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता ने हर साजिश को चकनाचूर कर दिया। इससे पहले इस पूरे घटनाक्रम पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं दोनों देशों को जानता हूं और चाहता हूं कि वो इस तनाव को सुलझाएं। अगर मेरी कोई मदद काम आए तो मैं जरूर तैयार हूं।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN