Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/mawra_1746891531847_1746891538943.png

भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की तरफ से सीजफायर हो गया है। सीजफायर का ऐलान होते ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए पोस्ट लिखा। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक सीजफायर का ऐलान होते ही मावरा ने कहा पाकिस्तान जिंदाबाद, हुईं ट्रोल, लोग बोले- जूते मारकर भगाया है

भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों से जारी तनाव के बाद दोनों देश अब सीजफायर हो गया है। जैसे ही दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने एक्स हैंडल पर एकल पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में मावरा ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से शांति के लिए खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा। इस पोस्ट पर एक्ट्रेस की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने लिखा जूते मार कर भगाया है।

सीजफायर के बाद मावरा ने लिखा पोस्ट

मावरा ने जो पोस्ट लिखा उसमें उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा। उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए लिखा कि पाकिस्तान हमेशा से ही शांति के लिए खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा। मावरा अपने इस पोस्ट को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल

मावरा के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- जूते मारकर भगाया है, अब भी तुम्हारी झूठ बोलने की बीमारी नहीं जा रही। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- जब भिखारिस्तान के आतंकवादी मासूमों को धर्म पूछकर मार रहे थे तब तो ये ब्रेनवॉश्ड लोग सामने नहीं आए। वहीं, एक और यूजर ने लिखा- पाकिस्तान हमेशा से ही विक्टिम कार्ड खेलता है। एक ने लिखा- दीदी इसे हारना कहते हैं।

मावरा होकेन बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे नजर आए थे। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। हालांकि, ये फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। री-रिलीज पर फिल्म ने शानदार बिजनेस किया था।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN