Source :- LIVE HINDUSTAN
Samsung ने Galaxy S25 Edge को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है। ग्राहक फोन के 512GB वेरिएंट को 256GB वेरिएंट की कीमत में खरीद सकते हैं। देखें ऑफर की डिटेल
Samsung Galaxy S25 Edge को सैमसंग ने मंगलवार को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है और अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन की भारतीय कीमतों का खुलासा कर दिया है। भारत में फोन के प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए हैं और अच्छी बात यह है कि प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत, ग्राहक फोन के 512GB वेरिएंट को 256GB वेरिएंट की कीमत में खरीद सकते हैं, यानी सीधे 12,000 रुपये का फायदा।
5.8 एमएम मोटाई के साथ, यह सैमसंग के सबसे पतले स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन अपने स्लीक और लाइटवेट डिजाइन के कारण सुर्खियों में है। हालांकि, कंपनी को इसके लिए बैटरी साइज कम करना पड़ा और कैमरा भी निकालना पड़ा। फोन में 200 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। भारत में कितनी है कीमत, जानिए सबकुछ…
भारत में इतनी है Galaxy S25 Edge की कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी S25 एज को स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है। दोनों में स्टैंडर्ड 12GB रैम है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं।
प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत, ग्राहक गैलेक्सी S25 एज के 512GB वेरिएंट को 256GB वेरिएंट की कीमत में खरीद सकते हैं, यानी 12 हजार रुपये का फायदा।
इसके अलावा, ग्राहक फोन पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं। भारत में फोन दो कलर ऑप्शन – टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर में उपलब्ध है।
ग्लोबल मार्केट में इतनी है फोन की कीमत
वैश्विक स्तर पर सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए $1,099 (लगभग 93,300 रुपये) रखी गई है। फोन के 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत $1,219 (लगभग 1,03,500 रुपये) है। वैश्विक स्तर पर फोन 30 मई से टाइटेनियम आइसीब्लू, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलरवे में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशन्स
फोन डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जिसमें कंपनी की वन यूआई 7 स्किन है। इसमें 6.7 इंच की क्वाड-एचडी प्लस (3120×1440 पिक्सेल) इंफिनिटी-ओ डायनेमिक एमोलेड 2X स्क्रीन है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन को गैलेक्सी चिप के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस किया है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह वही प्रोसेसर है जो इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी S25 सीरीज के साथ आया था। फोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
फोन में दमदार कैमरा और बैटरी भी
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज में 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा (2x ऑप्टिकल इन-सेंसर जूम के साथ) है, साथ ही 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए फोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3900mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ Qi (वायरलेस) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। 163 ग्राम वजनी इस फोन का 158.2×75.6×5.8 एमएम है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN