Source :- NEWS18
Last Updated:May 08, 2025, 19:19 IST
भारत में पहली बार हो रहे टमाटर फेस्टिवल ‘टोमा टेरा’ की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. यह आयोजन 11 मई 2025 को हैदराबाद में होगा. आयोजकों ने सफाई दी है कि टमाटर खाने योग्य नहीं होंगे.
टमाटर को फेंकने का त्योहार. (Photo: reuters)
हाइलाइट्स
- भारत में पहली बार हो रहा टमाटर फेस्टिवल विवादों में घिरा.
- सोशल मीडिया पर फेस्टिवल की तीखी आलोचना हो रही है.
- आयोजकों ने सफाई दी कि टमाटर खाने योग्य नहीं होंगे.
भारत में पहली बार आयोजित हो रहे टमाटर फेस्टिवल ‘टोमा टेरा’ (Toma-Terra) ने जहां एक ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसकी तीखी आलोचना भी हो रही है. यह आयोजन 11 मई 2025 को हैदराबाद के एक्सपेरियम ईको पार्क (Experium Eco Park) में किया जाएगा. स्पेन के मशहूर ला टोमैटिना (La Tomatina) फेस्टिवल से प्रेरित इस कार्यक्रम में लोग टमाटरों से एक-दूसरे पर खेल-खेल में वार करेंगे, म्यूजिक और डांस का लुत्फ उठाएंगे.
लेकिन भारत जैसे देश, जहां लाखों लोग आज भी भूख और कुपोषण से जूझ रहे हैं, वहां खाने की चीजों को इस तरह बर्बाद करने को लेकर जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा है कि यह आयोजन असंवेदनशील है और भारत की जमीनी सच्चाइयों से पूरी तरह कटे हुए लोगों की सोच को दर्शाता है.
एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या भारत में टमाटरों की भरमार है? जिनके पास खाने को नहीं है, उनके लिए ये टमाटर बेहतर काम आ सकते थे.” वहीं, दूसरे ने कहा, “जब किसानों की आत्महत्याएं और पानी की किल्लत आम हो चुकी हैं, तब हम टमाटर फेंक कर मस्ती करना चाह रहे हैं?” आलोचनाओं के जवाब में आयोजकों ने सफाई दी है कि इस फेस्टिवल में जो टमाटर इस्तेमाल होंगे वे खाने योग्य नहीं होंगे, यानी पूरी तरह खराब और बाजार में बिकने लायक नहीं. इसके अलावा टमाटर की बर्बादी को रोकने के लिए फेस्टिवल के बाद बचे हुए टमाटरों से जैविक खाद बनाई जाएगी, जिसका उपयोग उसी ईको पार्क में किया जाएगा.
फिर भी लोगों का एक वर्ग इस बात को लेकर चिंतित है कि क्या ऐसे आयोजनों को भारत में जगह मिलनी चाहिए? क्या हमें विदेशों से आई परंपराओं की नकल करने से पहले अपनी जरूरतों और संवेदनाओं का ख्याल नहीं रखना चाहिए? अब देखना होगा कि यह आयोजन सफलता पाता है या फिर आलोचनाओं की भेंट चढ़ जाता है. लेकिन इस विवाद ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि मनोरंजन और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच संतुलन कैसे साधा जाए.
About the Author

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18