Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
हरमनप्रीत कौर

भारत में साल 2025 के आखिर में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसको लेकर 8 टीमों का फैसला हो गया है। इसी बीच टीम इंडिया इस मेगा इवेंट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका की मेजबानी में 27 अप्रैल से त्रिकोणीय सीरीज में खेलने उतरेगी जिसमें तीसरी टीम साउथ अफ्रीका की है। इस ट्राई सीरीज के पूरे शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, जिसमें तीनों देशों के स्क्वाड भी आ गए हैं। टूर्नामेंट के सभी मैच श्रीलंका में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई को होगा।

भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर संभालेंगी

टीम इंडिया के लिए ये ट्राई सीरीज वनडे वर्ल्ड से पहले काफी अहम है जिसमें कई प्लेयर्स के फॉर्म पर चयनकर्ताओं की नजरें रहने वाली हैं। इस ट्राई सीरीज को लेकर भारतीय महिला टीम के स्क्वाड का ऐलान पहले बीसीसीआई की तरफ से कर दिया गया था, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर संभालते हुए दिखाई देंगी। वहीं इसके अलावा टीम में प्रतिका रावल, अरुंधती रेड्डी और शुचि उपाध्याय को भी जगह मिली है। वहीं श्रीलंका महिला टीम के स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उनकी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी जहां चमारी अटापट्टू संभालेंगे जबकि साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तानी इस ट्राई सीरीज में लौरा वोल्वार्ड्ट के कंधों पर रहेगी।

यहां पर देखिए ट्राई सीरीज के लिए तीनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय महिला टीम का स्क्वाड – हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, तेजल हसब्निस, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, काश्वी गौतम, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय।

साउथ अफ्रीका टीम का स्क्वाड – लारा गुडॉल, लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, मियाने स्मिट, नादिन डी क्लर्क, नोंडुमिसो शंगासे, सुने लुस, काराबो मेसो (विकेटकीपर), सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू।

श्रीलंका टीम का स्क्वाड – हंसिमा करुणारत्ने, हर्षिता समाराविक्रमा, हासिनी परेरा, मनुदी नानायक्कारा, नीलाक्षिका सिल्वा, विशमी गुणरथने, चमारी अथापथु, देवमी विहंगा, कविशा दिलहारी, पिउमी बदलगे, रश्मिका सेववंडी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी।

यहां पर देखिए ट्राई-सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • श्रीलंका बनाम भारत – 27 अप्रैल (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे)
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 29 अप्रैल (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे)
  • श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका – 1 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे)
  • श्रीलंका बनाम भारत – 4 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे)
  • साउथ अफ्रीका बनाम भारत – 7 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे)
  • श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका – 9 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे)
  • फाइनल – 11 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे)

भारत में कहां पर होगा इस ट्राई-सीरीज का सीधा प्रसारण

27 अप्रैल से शुरू होने वाली इस ट्राई सीरीज के मैचों का भारत में लाइव टेलीकास्ट को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है, वहीं फैंस इस सीरीज के मैचों का लुत्फ ऑनलाइन जरूर उठा सकते हैं, जिसमें मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने किया अनोखा काम, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी रहे नाकाम

विराट कोहली ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अर्धशतक जड़ते ही T20 क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV