Source :- LIVE HINDUSTAN

भारत से तनाव और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बीच पाकिस्तान को आईएमएफ से लोन की दूसरी किश्त मिल गई है। पाक के सैंट्रल बैंक ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

Gaurav Kala रॉयटर्सWed, 14 May 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
भारत से तनाव के बीच खस्ताहाल पाकिस्तान पर IMF का मरहम, मिली 8400 करोड़ की दूसरी किश्त

भारत से भारी तनाव के बीच खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने जानकारी दी कि देश को IMF के एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी प्रोग्राम के तहतकरीब 1.02 अरब डॉलर (करीब 8400 करोड़ रुपए) की दूसरी किश्त प्राप्त हुई है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि पाकिस्तान पर विदेशी मुद्रा कर्ज लगभग 10.89 लाख करोड़ रुपए (दिसंबर 2024 तक) है।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और कड़ा ऐक्शन लिया था। पहले से कर्ज के कारण गले तक डूबे पाकिस्तान पर भारत की यह स्ट्राइक इस तरह रही कि उसे आईएमएफ से लोन की गुहार लगानी पड़ी। बीते शुक्रवार को आईएमएफ ने पाक को राहत देते हुए लोन की मंजूरी दी थी।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बुधवार को बताया कि आईएमएफ से लोन की दूसरी किश्त मिल गई है। यह राशि 16 मई को समाप्त हो रहे सप्ताह में पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में जोड़ी जाएगी।

कर्ज में डूबता जा रहा पाक

पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट आ रही है और महंगाई दर रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। IMF की यह किश्त पाकिस्तान को अपने आर्थिक संकट से उबरने में राहत न के बराबर होगी। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पर दिसंबर 2024 तक कुल विदेशी मुद्रा कर्ज लगभग 131.16 अरब डॉलर था।

पहले ही पाकिस्तान महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई मसलों से जूझ रहा है। सरकार के पास अपने कर्मचारियों को पैसे देने तक के पैसे नहीं हैं। अब ऑपरेशन सिंदूर से स्ट्राइक के बाद पाक बेहाल है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN