Source :- KHABAR INDIATV
फवाद खान
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर खटास में पड़ गए हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म भी विवादों में घिर गई है। फवाद खान जल्द ही अपनी फिल्म अबीर गुलाल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में फवाद के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर लीड रोल में हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म का भारत में विरोध हो रहा था जिसके बाद इसके भारत में रिलीज पर रोक लगा दी गई है। साथ ही फवाद खान को भारतीय लोगों का भी गुस्सा झेलना पड़ रहा है। लेकिन अब फवाद खान को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी फैन्स के गुस्से का भी सामना करना पड़ा रहा है। साथ ही पाकिस्तान में फवाद खान ट्रोल हो रहे हैं। ऐसे में फवाद खान के करियर पर दोहरी मार पड़ रही है।
भारत में हुआ जमकर विरोध
बता दें कि फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल अगले महीने की 1 तारीख को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म रिलीज से पहले ही भारत में सुर्खियां बटोर रही थी। फवाद खान के चलते भारत में लोग इसका विरोध कर रहे थे और इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। लेकिन आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया और इस फिल्म की भारत में रिलीज पर रोक लग गई। भारत में विरोध के बाद अब फवाद खान को पाकिस्तान में भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तानी फैन्स ने भी फवाद को किया ट्रोल
वहीं फवाद खान का पाकिस्तान में भी विरोध हो रहा है। फवाद खान के पाकिस्तानी फैन्स ने सोशल मीडिया पर बायकॉट करने का भी अनुरोध किया है। कुछ फैन्स का कहना है कि फवाद खान ये जानते हैं कि भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं हैं तो उन्होंने ये फिल्म की ही क्यों। वहीं कुछ फैन्स ने कहा कि फवाद का बॉलीवुड प्रेम उनका करियर ले डूबेगा। बता दें कि फवाद खान बॉलीवुड में खासी पॉपुलरिटी हासिल कर चुके थे। इतना ही नहीं फवाद खान बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘ये दिल है मुश्किल’ में काम कर चुके हैं। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसके साथ ही फवाद ने बॉलीवुड की खूबसूरत और कपूर एंड सन्स फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया था। लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में काम करना बैन हो गया था। इसके बाद से फवाद खान किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखे थे।
SOURCE : KHABAR INDIATV