Source :- NEWS18
नई दिल्ली. भारत नहीं चाहता कि कोई युद्ध हो, लेकिन पाकिस्तान के हरकतों से ऐसा लगता है कि वह बड़ी जंग की तैयारी में है. पाकिस्तान आर्मी भारत से सटी सीमा की तरफ अपने सैनिकों को मूव कर रही है. इससे यह लड़ाई बड़ी जंग में तब्दील होने की आशंका बढ़ रही है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारतीय सेना की दो योद्धाओं सोफिया कुरेशी और व्योमिका सिंह के साथ ये जानकारी दी. वहीं, दूसरी तरफ आतंक की नर्सरी चला रहा है पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने शुक्रवार को मौजूदा एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी के तहत लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर की तुरंत किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है. यह जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी.
दरअसल, भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से पाकिस्तान को प्रस्तावित 1.3 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज पर मतदान से किनारा किया था. भारत ने इसके पीछे इस्लामाबाद के ‘वित्तीय सहायता के इस्तेमाल में खराब रिकॉर्ड’ का हवाला दिया. ‘कर्जा’ मिला तो इसे पाकिस्तान भारत की हार बता रहा है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रे गुल पनाग ने इसे देखा तो उन्होंने पहले तो चुटकी ली फिर पाकिस्तानी पत्रकार को सच्चाई के रुबरू भी कराया.
पाकिस्तानी पत्रकार ने क्या किया था पोस्ट
पाकिस्तानी पत्रकार शहबाज रजा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘भारत की एक अपमानजनक हार, IMF कार्यकारी बोर्ड ने $1 बिलियन की दूसरी लोन की किस्त को मंजूरी दे दी है. भारत ने IMF बोर्ड द्वारा इस मंजूरी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा’.
पहले ली चुटकी फिर खोली पाक पत्रकार की आंखें
शहबाज रजा की इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने रिएक्ट किया, उन्होंने लिखा, ‘सर, एक और कर्जे के लिए बधाई. हमें उस पैसे की जरूरत नहीं है. आपको है. आपकी जानकारी के लिए , हमने 1993 से आईएमएफ से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी कर्जों का भुगतान 31 मई, 2000 को पूरा हो चुका है’.
‘पाकिस्तान भारत को उकसा रहा है हम जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हैं’
इसके बाद गुल पनाग ने एक और पोस्ट शेयर किया, उन्होंने लिखा- ‘…बैसारन आतंकी हमला एक जानबूझकर की गई योजना थी, जिसका मकसद बदला लेना और उससे भी ज्यादा, भारत को जल्दबाजी में सैन्य कार्रवाई करने के लिए उकसाना था. पिछले अनुभवों के आधार पर, इस्लामाबाद मानता है कि प्रतिक्रिया युद्ध के स्तर से नीचे होगी. इसे ध्यान में रखते हुए, वह न केवल भारत की कार्रवाइयों को निष्क्रिय करने के लिए तैयार है, बल्कि उससे भी बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए भी तैयार है. इससे भारत पर और अधिक तनाव बढ़ाने की जिम्मेदारी आ जाएगी.’
‘पहले भीख फिर डींग मारने में माहिर है पाकिस्तान’
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर गुल पनाग की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने गुल पनाग को टैग कर लिखा- ‘जवाब देकर क्या थप्पड़ मारा है, जबरदस्त’. एक अन्य ने लिखा- ‘IMF की अमाउंट तुरंत पाकिस्तानी टेरिरिस्ट फंड में ट्रांसफर हो गई.’ एक अन्य ने लिखा- पाकिस्तान को पैदा ही भीख मांगने के लिए हुआ है. एक अन्य ने लिखा- ‘अब ये स्वीकार किया जाना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भीख मांगने की यूनिक क्वालिटी है और उधारी लेकर फिर डींग मारने की भी.’
SOURCE : NEWS18