Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 22:03 IST
Guru Dutt Haunted Bungalow : गुरु दत्त और गीता दत्त का जीवन बॉलीवुड की सबसे दुखद कहानियों में से एक है. उनका अंत बेहद दर्दनाक हुआ था, जिसकी जड़े कहीं-न-कहीं उनके पाली हिल बंगले से जुड़ी थीं. गुरु दत्त ने उस आली…और पढ़ें
नई दिल्ली: गुरु दत्त की पत्नी गीता दत्त एक दिन दोपहर को पाली हिल बंगले के गेस्ट हाउस में सो रही थीं. अचानक जोर-जोर से आवाजें सुनकर उनकी नींद उचट गई. घड़ी में देखा तो 4 बजे थे. उन्होंने फिर कुछ मजदूरों को घर तोड़ते हुए देखा. उन्होंने तुरंत अपने पति को फोन किया, जो स्टूडियो में काम कर रहे थे. गुरु दत्त परेशान गीता बाली से बोले, ‘उन्हें करने दो! मैंने ही उन्हें तोड़ने के लिए कहा है.’ (फोटो साभार: Instagram@legendarygurudutt)

गुरु दत्त की जीवनी में यासिर उस्मान ने यह किस्सा बयां किया है. वे अपने करियर में मानसिक रोग और नशे की लत से जूझते रहे थे. किताब के अनुसार, गुरु दत्त अपने सपनों के घर के टूटने से दुखी थे, लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें मजबूर किया था. दरअसल, उन्हें लगता था कि वह घर भूतिया है. (फोटो साभार: Instagram@legendarygurudutt)

गीता दत्त की बहन ललिता लाजमी ने किताब में बताया, ‘उन्हें लगता था कि बंगला भूतिया है. घर में एक अजीब पेड़ था. उन्होंने कहा कि उस पेड़ में एक भूत रहता है, जो उनकी जिंदगी में बुरे साये की तरह मंडरा रहा है, उनकी शादी को बर्बाद कर रहा है. उन्हें ड्राइंग रूम में रखी बुद्ध की मूर्ति से भी कुछ समस्या थी.’ (फोटो साभार: Instagram@legendarygurudutt)

गीता ने उन्हें घर खाली करने का सुझाव दिया था, इससे उनके पति गुरु दत्त का दिल टूट गया था. गुरु दत्त के हवाले से किताब में लिखा है, ‘मैं हमेशा अपने घर में खुश रहना चाहता था. मेरा घर पाली हिल की सभी इमारतों में सबसे सुंदर है. उस घर में बैठकर ऐसा नहीं लगता कि आप बंबई में हैं. वह बगीचा, वह माहौल—कहां मिलेगा? इसके बावजूद, मैं उस घर में ज्यादा समय तक नहीं रह सका.’ (फोटो साभार: Instagram@legendarygurudutt)

गीता ने अपने पति के साथ बिगड़ते रिश्ते के लिए बंगले को दोष देना शुरू कर दिया था. कुछ लोगों ने उन्हें सुझाव दिया कि उनके बीच मनमुटाव आने तब शुरू हुए, जब वे पाली हिल बंगले में चले आए. उन्होंने इसे गंभीरता से लिया. गुरु दत्त के सपनों का बंगला उनकी नींद उड़ाने लगा. वह अपने स्टूडियो में चले जाते, जहां उनका असिस्टेंट एक छोटे से कमरे को खोलता, ताकि वह अपनी नींद से परेशान आंखों को आराम दे सकें. (फोटो साभार: Instagram@legendarygurudutt)

गीता दत्त की बहन ललिता लाजमी ने बताया था, ‘मुझे याद है कि उस दिन उनका जन्मदिन था. वह उस घर से प्यार करते थे. जब इसे तोड़ा गया तो उनका दिल टूट गया. गुरु दत्त ने गीता की इच्छा को मान लिया था लेकिन इससे उनका दिल टूट गया. वह गीता को घर तुड़वाने के लिए दोषी ठहराते थे. गीता शक करती थीं और भूतों पर विश्वास करती थीं. सुंदर बंगला बर्बाद हो गया. बंगले के टूटने के बाद से गुरु दत्त का घर धीरे-धीरे बिखर गया.’ (फोटो साभार: Instagram@legendarygurudutt)

‘साहिब बीबी और गुलाम’ के लेखक बिमल मित्रा जानना चाहते थे कि गुरु दत्त ने घर क्यों तोड़ा था? वह उनकी भलाई के बारे में सोचते थे. गुरु दत्त ने उन्हें साइट पर ले जाने का ऑफर दिया. उन्होंने बताया, ‘हम पाली हिल की खड़ी ढलान से नीचे उतर गए. हम उनके बंगले की ओर लौटे. कई मोड़ लेते हुए हमारी कार बंगले तक पहुंची.’ बिमल मित्रा नजारा देखकर हैरान रह गए थे. वे याद करते हुए बोले, ‘वह आलीशान बंगला, जहां कभी स्क्रिप्ट राइटर मेहमान बनकर रहे थे, जमीन पर गिरा था. वह कमरा जहां गुरु सोते थे, अब मलबे में बदल गया था. शानदार बाथरूम की जगह टूटी हुई इटैलियन नीली संगमरमर पड़े थे. उन्होंने केवल टूटी हुई लकड़ी, प्लास्टर के टुकड़े और एक सपने के बिखरे हुए अंश देखे. (फोटो साभार: Instagram@legendarygurudutt)

बिमल मित्रा समझ नहीं पाए थे कि गुरु दत्त ने कदम क्यों उठाया? उन्होंने पूछा, ‘लेकिन बंगला तोड़ने का असली कारण क्या है? गुरु दत्त ने फुसफुसाते हुए जवाब दिया, ‘गीता की वजह से. घर न होने की तकलीफ से घर होने की तकलीफ और भयानक होती है.’ गुरु दत्त का परिवार दिलीप कुमार के बंगले के बगल में मौजूद एक अपार्टमेंट में चला गया. उन्हें एहसास हुआ कि उनके रिश्ते को ठीक नहीं किया जा सकता. वे सेंट्रल बंबई के पेडर रोड पर आर्क रॉयल अपार्टमेंट्स में अकेले रहने लगे. गीता और उनके बच्चे महबूब स्टूडियो के पास एक घर में चले गए. गुरु दत्त की 39 साल की उम्र में मृत्यु हो गई. गीता की आठ साल बाद मृत्यु हो गई. (फोटो साभार: Instagram@legendarygurudutt)
SOURCE : NEWS18