Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 18, 2025, 12:16 IST

Suspense On Death Of Bhojpuri Actor Sudeep Pandey: सुदीप पांडे की मौत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि उनके फैंस को भी झकझोर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘Opinion Reserved’ लिखा गया है, जिससे ये मामला और भी उलझ गया है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले…और पढ़ें

सुदीप ने बहुत कम समय में उन्होंने एक एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बना ली थी.

नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सुदीप उपेंद्र पांडे की मौत पर अब बड़ा सस्पेंस खड़ा हो गया है. 15 जनवरी 2025 को उनकी मौत की खबर आई, लेकिन इसके पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. सुदीप पांडे की मौत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि उनके फैंस को भी झकझोर दिया है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘Opinion Reserved’ लिखा गया है, जिससे ये मामला और भी उलझ गया है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तलोजा पुलिस स्टेशन के तहत इस मामले की जांच हो रही है.

मौत का कारण स्पष्ट नहीं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मौत का समय सुबह 11:45 बजे बताया गया है. रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और ‘Opinion Reserved’ लिखा गया है यानी, डॉक्टर ने अभी तक मौत का कारण तय नहीं कर पाए हैं.

परिवार और पुलिस का क्या कहना है?
परिजनों का कहना है कि सुदीप पांडे की मौत नेचुरल नहीं लगती. उनका शक है कि ये हार्ट अटैक नहीं, बल्कि साजिश के तहत मर्डर हो सकता है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.

क्या होता है Opinion Reserved?
एक्टर सुदीप उपेंद्र पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘Opinion Reserved’ लिखा हुआ है. जिसका मतलब होता है कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच की जरूरत है. डॉक्टरों ने सुदीप के खून और दूसरे सैंपल्स को रख लिया है, जिससे मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके.

5 जनवरी को मनाया था जन्मदिन
आपको बता दें कि 15 जनवरी सुबह 11 बजे सुदीप इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. मुंबई में सुदीप ने अंतिम सांस ली. लंबे समय से बतौर एक्टर और निर्माता सुदीप पांडे भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव थे. उनके एक करीबी मित्र ने उनके निधन की जानकारी मीडिया को ये दुखद जानकारी दी थी. बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था.

‘भोजपुरिया भइया’ से शुरू की थी एक्टिंग
सुदीप पांडे बतौर एक्टर साल 2007 में आई फिल्म ‘भोजपुरिया भइया’ से सुदीप पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बहुत कम समय में उन्होंने एक एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बना ली. सॉलिड फिटनेस और गुड लुक्स के दम पर उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का हैंडसम हंक भी कहा जाता था.

homeentertainment

भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे की मौत पर सस्पेंस, हार्ट अटैक या मर्डर?

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18